AAP vs ED: आप नेता आतिशी ने कहा, '16 घंटे की छापेमारी में ईडी ने कोई पूछताछ नहीं की, दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड करके चली गई'
Advertisement
trendingNow12098035

AAP vs ED: आप नेता आतिशी ने कहा, '16 घंटे की छापेमारी में ईडी ने कोई पूछताछ नहीं की, दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड करके चली गई'

Liquor scam ED Investigation: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को ईडी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. . उन्होंने ईडी पर सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज से ऑडियो डिलीट करने का आरोप लगाया.

AAP vs ED: आप नेता आतिशी ने कहा, '16 घंटे की छापेमारी में ईडी ने कोई पूछताछ नहीं की, दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड करके चली गई'

AAP News:  दिल्ली सरकार में मंत्री और नेता आतिशी ने कहा, '16-16 घंटे की छापेमारी में ईडी के अफसरों ने सीएम के पीएस के घर में या आप सांसद एनडी गुप्ता के घर में कोई तलाशी नहीं ली, कोई पूछताछ नहीं की, कोई कागज नहीं ढूंढे. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वे किस केस की जांच करने आए हैं.' 

आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी  ने 16 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव के दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड कर लिए. फिर उन्होंने सीएम के निजी सचिव और उनके परिवार के तीन मोबाइल फोन ले लिए. उन्होंने कहा, 'मोदी जानते हैं कि अगर कोई नेता है जो उन्हें चुनौती दे सकता है और उनके खिलाफ आवाज उठा सकता है, तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं.' 

इससे पहले आतिशी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ईडी(ईडी) को लेकर सुबह 10 बजे एक और खुलासा किया जाएगा. उन्होंने मंगलवार को भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार आप नेताओं पर ईडी की छापेमारी के जरिए पार्टी को ‘डराने और चुप कराने’ की कोशिश कर रही है. उन्होंने ईडी पर सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज से ऑडियो डिलीट करने का आरोप लगाया.

और नेताओं पर की जाएगी छापेमारी
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य तथा पार्टी के कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के परिसरों की तलाशी ली.

आतिशी ने कहा कि कुमार और गुप्ता के परिसरों पर ईडी के कर्मचारी सुबह सात बजे से तलाशी ले रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अन्य ‘आप’ नेताओं के परिसरों पर और छापेमारी की जाएगी.

ईडी जबरन लिए गवाहों से बयान
आतिशी यह भी आरोप लगाया कि ईडी ने एक्साइज पॉलिसी मामले से जुड़े गवाहों और आरोपियों के बयान जबरन और धमकी देकर दिलवाए हैं.

मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ‘आप’ के नेताओं पर छापे मारकर पार्टी को ‘डराने और चुप’ कराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है लेकिन वे डरे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि दो साल की जांच के बावजूद एजेंसियों को कथित शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला है.

ईडी पर लगाया सबूत मिटाने का आरोप
आतिशी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले एक आरोपी ने पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज देने का अनुरोध करते हुए अदालत में एक अर्जी दायर की थी. ईडी ने उनका एक सरकारी गवाह से आमना-सामना कराया था और यह ऐसे कमरे में हुआ था जहां सीसीटीवी कैमरा लगा था. उन्होंने यह अर्जी इसलिए दाखिल की क्योंकि ईडी द्वारा अदालत में दिया गया बयान उस कमरे में दर्ज किए गए बयान से अलग था.’

मंत्री ने दावा किया कि ईडी द्वारा अदालत में सौंपी गयी फुटेज में ‘ऑडियो’ नहीं था. उन्होंने कहा, ‘ईडी ने पूछताछ की वीडिया फुटेज की ‘ऑडियो रिकॉर्डिंग’ डिलीट कर दी थी. हमें विश्वस्त सूत्रों से यह पता चला है कि ईडी ने मामले में की गई डेढ़ साल की पूछताछ की ऑडियो रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी है.’

आतिशी ने कहा, ‘हमने अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि ईडी पूछताछ का वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिग पेश करे'

जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए आतिशी ने कहा, ‘मेरे दो सवाल हैं- ईडी क्या छिपाना चाहती है? ईडी ने कितने बयान दर्ज किए, उनमें से कितने बयान कैमरे में दर्ज किए गए और उनमें से किन बयानों की ऑडियो रिकॉर्डिंग है?’

(इनपुट - एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news