सीरिया सीमा से तुर्की में आए 2,648 अवैध प्रवासी हिरासत में
Advertisement

सीरिया सीमा से तुर्की में आए 2,648 अवैध प्रवासी हिरासत में

तुर्की में देशव्यापी अभियान में कुल 2,648 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है.

तुर्की की अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई (प्रतीकात्मक फोटो)

अंकारा: तुर्की में देशव्यापी अभियान में कुल 2,648 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तुर्की सीमा सुरक्षाबलों ने सीरिया से तुर्की में अवैध तरीके घुसने का प्रयास कर रहे 1,632 प्रवासियों को पकड़ा.

  1. तुर्की में देशव्यापी अभियान में कुल 2,648 अवैध प्रवासी गिरफ्तार
  2. सुरक्षाबलों ने सीमा से घुस रहे 1,632 अवैध प्रवासियों को पकड़ा
  3. 575 प्रवासी ग्रीस और बुल्गारिया में घुसने का प्रयास कर रहे थे

बयान के मुताबिक, तुर्की-ग्रीस सीमा से अवैध तरीके से घुसने का प्रयास कर रहे लगभग 171 अवैध प्रवासियों को भी पकड़ा गया.

अमेरिका-तुर्की में बढ़ा तनाव, दोनों देशों ने वीजा सेवाएं की निलंबित

समाचार एजेंसी एनादोलू ने सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया कि इसके अलावा 575 प्रवासी अवैध तरीके से ग्रीस और बुल्गारिया में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पश्चिमोत्तर एर्दिने प्रांत में पकड़ा गया है.

दुनिया से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां पढ़ें

Trending news