अफगानिस्तान में एक शादी समारोह के दौरान मोर्टार से गोले दागे गए, जिनकी चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए.
Trending Photos
काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान (North Afghanistan) में चल रहे एक शादी समारोह में अचानक मोर्टार से गोले दागे जाने लगे, जिसकी चपेट में आकर कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं.
कापीसा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता शहयाक शोरेश ने रविवार को कहा कि तालिबान चरमपंथियों ने तागब जिले में एक सरकारी सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे, जिनकी चपेट में एक मकान भी आ गया. उन्होंने कहा कि हमला बीती रात हुआ. हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर पुलिस पर आम लोगों के मकान को निशाना बनाकर मोर्टार से कई गोले दागने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें:- जून में लॉन्च होने जा रहे ये धांसू 5G स्मार्टफोन, कीमत जान फटाफट कर लें पसंद
गौरतलब है कि तालिबान और सरकारी सुरक्षा बल हमलों के लिए एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में हमलावरों की पहचान मुश्किल से हो पाती है. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से आम नागरिकों की रक्षा के लिए अधिक एहतियात बरतने की अपील की है. वहीं अफगानिस्तान के परवान प्रांत में हुई एक अन्य घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. एक यूनिवर्सिटी बस के सड़क किनारे रखे बम से टकराने से ये हादसा हुआ, जिसमें 11 अन्य घायल भी हुए हैं.
LIVE TV