अफगानिस्तान लौटा ओसामा बिन लादेन का करीबी अमीन उल हक, Video आया सामने
Advertisement

अफगानिस्तान लौटा ओसामा बिन लादेन का करीबी अमीन उल हक, Video आया सामने

अमीन-उल-हक (Amin-ul-Haq) हक तोरा बोरा में ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) का सिक्यॉरिटी इंचार्ज था. डॉ अमीन मकतबा अखिदमत में काम करने के दौरान 1980 के दशक में लादेन के करीब आया था.

अफगानिस्तान लौटा ओसामा बिन लादेन का करीबी अमीन उल हक.

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद हालात लगातार बदल रहे हैं. इस बीच अल-कायदा (al-Qaeda) का एक प्रमुख नेता अमीन-उल-हक (Amin-ul-Haq) अपने पैतृक प्रांत नंगरहार (Nangarhar Province) लौट आया है. अफगानिस्तानी पत्रकार बिलाल सरवरी ने अमीन-उल-हक का वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

  1. अफगानिस्तान लौटा ओसामा बिन लादेन का करीबी
  2. अमीन-उल-हक अपने पैतृक प्रांत नंगरहार लौटा
  3. अमीन हक तोरा बोरा में लादेन का सिक्यॉरिटी इंचार्ज था

ओसामा बिन लादेन का था करीबी

अमीन-उल-हक (Amin-ul-Haq) हक तोरा बोरा में ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) का सिक्यॉरिटी इंचार्ज था. डॉ अमीन मकतबा अखिदमत में काम करने के दौरान 1980 के दशक में लादेन के करीब आया था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को दूसरा अफगानिस्तान बना देगा तालिबान? न्यूक्लियर बम मिले तो महाविध्वंस तय

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर किया था कब्जा

तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत समेत दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में लगे हैं. हालांकि, तालिबान ने अमेरिका को 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की धमकी दी थी और कहा था कि इससे आगे अफगानिस्तान में यूएस कमांडो की मौजूदगी का अंजाम बुरा हो सकता है.

लाइव टीवी

Trending news