रोमानिया की राजधानी में एक नाइटक्लब में लगी आग के बाद 38 लोग अस्पताल में भर्ती
Advertisement

रोमानिया की राजधानी में एक नाइटक्लब में लगी आग के बाद 38 लोग अस्पताल में भर्ती

रोमानिया की राजधानी में स्थित एक मशहूर नाइट क्लब में आग लगने के बाद 38 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग आज उत्तरी बुखारेस्ट के पॉश इलाके में स्थित बैंबो नाइट क्लब में लगी।

फाइल फोटो

बुखारेस्ट: रोमानिया की राजधानी में स्थित एक मशहूर नाइट क्लब में आग लगने के बाद 38 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग आज उत्तरी बुखारेस्ट के पॉश इलाके में स्थित बैंबो नाइट क्लब में लगी।

राजधानी की एंबुलेंस सेवा के समन्वयक बोगदान ओर्पिता ने कहा कि अधिकतर घायलों को धुएं के कारण उत्पन्न हुई परेशानी के चलते अस्पताल ले जाया गया। कम से कम 20 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया।

आपात स्थिति के वरिष्ठ अधिकारी रईद अराफात ने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। कई लोग स्वयं अपने वाहनों पर अस्पताल पहुंचे। ऐसी अपुष्ट रिपोर्ट भी है कि लोग क्लब में सिगरेट पी रहे थे जो वहां गैरकानूनी है।

बुखारेस्ट में 2015 अक्तूबर में लगी एक आग में करीब 64 लोगों की मौत हो गई थी । यह देश में लगी सबसे भीषण आग थी।

 

Trending news