बैंकॉक में प्रदूषण की चादर, राहत के लिए कराई जाएगी कृत्रिम बारिश
Advertisement

बैंकॉक में प्रदूषण की चादर, राहत के लिए कराई जाएगी कृत्रिम बारिश

मौसम बदलाव तकनीक में रासायनिक तत्वों को वायु में बिखेरना शामिल है ताकि बादल संघनन हो सके और जिसके नतीजतन बारिश हो.

 

 विमानों की मदद से बादलों से कृत्रिम बारिश कराने की योजना बनाई गई है.(फोटो साभार: @RichardBarrow )

बैंकॉक: थाइलैंड सरकार ने देश की राजधानी बैंकॉक में पिछले कुछ सप्ताहों से छाये प्रदूषण से निपटने के लिए विमानों की मदद से बादलों से कृत्रिम बारिश कराने की योजना बनाई है. मौसम बदलाव तकनीक में रासायनिक तत्वों को वायु में बिखेरना शामिल है ताकि बादल संघनन हो सके और जिसके नतीजतन बारिश हो.

थाइलैंड के प्रदूषण नियंत्रण विभाग के महानिदेशक प्रलांग दुमरोंगथाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ रॉयल रेनमेकिंग एंड एग्रीकल्चर एविएशन उम्मीद करता है कि कल बारिश कराई जा सकेगी लेकिन यह वायु और आर्द्रता के स्तर पर निर्भर करेगा.’’ 

पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन ग्रीनपीस ने कहा कि जब राजधानी बैंकॉक के नागरिक सोमवार को सुबह जागे तो राजधानी में हवा का स्तर बहुत खराब था. राजधानी में लगातार धुंध बनी रहने की वजहों में सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहनों से निकलता धुआं, शहर के बाहरी इलाकों में खेतों में पराली जलाना और कारखानों से निकलने वाले प्रदूषक तत्व शामिल हैं. (इनपुट: भाषा)

Trending news