नीलाम हुआ आइंस्टीन का अपनी पत्नी और बच्चों को लिखा खत
Advertisement

नीलाम हुआ आइंस्टीन का अपनी पत्नी और बच्चों को लिखा खत

नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस खत को एक तरफ अलबर्ट और दूसरी तरफ पापा से हस्ताक्षरित किया था.

अल्बर्ट आइंस्टाइन   (फाइल फोटो)

बोस्टन : आधुनिक भौतिकी के जनक और जर्मनी के भौतिकशास्त्री अलबर्ट आइंस्टीन द्वारा 1919 में लिखे एक खत को अमेरिका में हुई नीलामी हुई. जहां इन्हें 21,492 अमेरिकी डॉलर की भारी कीमत पर बेचा गया. इस खत में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने की प्रक्रिया और अपने बच्चों की शिक्षा पर चिंता जाहिर की थी.

नोबेल पुरस्कार विजेता ने 5 दिसंबर,1919 को दो तरफा इस खत को एक तरफ अलबर्ट और दूसरी तरफ पापा से हस्ताक्षरित किया था.

अमेरिका के आरआर नीलामी घर के मुताबिक यह एक असाधारण हस्तलिखित पत्र है जो आइंस्टीन के निजी पारवारिक जीवन और वैज्ञानिक विरासत संबंधी विवरण मुहैया कराता है.

Trending news