Winston Churchill painting: लंदन के क्रिस्टी में ‘टावर ऑफ द कोउटोउबिया मॉस्क’ 82,85,000 पाउंड (1,15,90,715 डॉलर) की बिकी है. बिक्री से पूर्व इसकी कीमत 15 लाख पाउंड से 25 लाख पाउंड लगाई गई थी.
Trending Photos
लंदन: विन्सटन चर्चिल (Winston Churchill) की मोरक्को के परिदृश्य की पेंटिंग एक नीलामी में रिकॉर्ड 11.5 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत में बिकी है. यह पेंटिंग हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने बेची है.
लंदन के क्रिस्टी में ‘टावर ऑफ द कोउटोउबिया मॉस्क’ 82,85,000 पाउंड (1,15,90,715 डॉलर) की बिकी है. बिक्री से पहले इसकी कीमत 15 लाख पाउंड से 25 लाख पाउंड लगाई गई थी. इससे पहले चर्चिल की सबसे महंगी पेंटिंग 18 लाख पाउंड की बिकी थी. इस पेंटिंग में एटलस पर्वत की पृष्ठभूमि में सूर्यास्त के समय मोरक्को की 12वीं शताब्दी की मस्जिद दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें- रूस के ऊपर सैटेलाइट तस्वीरों में दिखीं रहस्यमयी धारियां, NASA के वैज्ञानिक भी हैरान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट के 1945 में निधन के बाद उनके बेटे ने यह पेंटिंग बेच दी थी. इसके बाद इसे कई लोगों ने खरीदा. 2011 में इसे एंजेलिना और उनके प्रेमी एवं अभिनेता ब्रैड पिट ने खरीदा था. दम्पत्ति 2019 में अलग हो गए थे.
इस पेंटिंग को ‘जोली फैमली कलेक्शन’ ने यहां बेचा. पेंटिंग खरीदने वाले की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.