Trending Photos
वॉशिंगटन: कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) कितनी जरूरी है, इसका अंदाजा अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) के बयान से लगाया जा सकता है. डॉ. फाउची का कहना है कि हाल ही में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों में से 99.2 फीसदी ऐसे लोग थे, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. हालांकि, अभी भी कई लोग वैक्सीन को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.
डॉ. एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने एनबीसी के 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगने के चलते हुई मौतों के आंकड़े दुखदायी हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने एक भयंकर दुश्मन कोरोना वायरस (Coronavirus) के रूप में मौजूद है. हमारे पास उसकी काट भी है, जो कि काफी प्रभावी है और यही वजह है कि यह और भी दुखद है कि इसे पूरी तरह से देश में लागू क्यों नहीं किया जा रहा’.
ये भी पढ़ें -Ukraine: दस साल की उम्र में 80 साल जैसी दिखती थी बच्ची, Progeria Disease से हुई मौत
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कुछ यूएस नागरिकों (US Citizens) द्वारा टीके के विरोध के कारणों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ वैचारिक हैं तो कुछ केवल वैक्सीन या विज्ञान विरोधी हैं. उनका कहना है कि देश के पास महामारी का मुकाबला करने के लिए टूल है और वह लोगों से सभी मतभेदों को दूर करने के लिए कहेंगे, ताकि उन्हें समझ आ सके कि वायरस सभी का दुश्मन है.
डॉ. फाउची ने कहा कि अमेरिका (America) बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास देश में अनिवार्य रूप से सभी को टीका लगाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन हैं. जबकि दुनियाभर में ऐसे लोग भी हैं जो वैक्सीन पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, कोरोना के खतरे को कम करने का केवल यही एकमात्र तरीका है . गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है. वायरस से सबसे ज्यादा मौतें यहीं दर्ज की गई हैं. यूएस में अब तक 605,000 से अधिक लोग महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.