Coronavirus संकट के बीच AstraZeneca ने डोज को लेकर किया ये बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow1791581

Coronavirus संकट के बीच AstraZeneca ने डोज को लेकर किया ये बड़ा दावा

एस्ट्राजेनेका AstraZeneca का कहना है कि निष्कर्षों से पता चलता है कि हमारे पास एक प्रभावी टीका है जो कई लोगों की जान बचाएगा.

फाइल फोटो.

लंदन: कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) बनाने वाली कंपनी AstraZeneca ने उम्मीद जगाने वाला दावा किया है. AstraZeneca का दावा है कि COVID-19 वैक्सीन के अंतिम चरण के परीक्षण के परिणाम बेहद प्रभावी आए हैं. वैक्सीन की कम डोज भी कोरोना वायरस को रोकने में अत्यधिक प्रभावी साबित हुई है.

  1. कोरोना वायरस संकट के बीच AstraZeneca का दावा

    वैक्सीन का आधा डोज भी असरकारक साबित हुआ

    पहले फाइजर और मॉडर्ना भी कर चुके हैं दावा

     
  2.  

आधी खुराक भी कारगर
दावा है कि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) द्वारा विकसित वैक्सीन के परीक्षण में पाया गया है कि यह डोज 70 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) विकसित होने से रोकने में कामयाब रही. प्रमुख शोधकर्ता डॉ एंड्रयू पोलार्ड ने कहा कि वैज्ञानिक परिणामों से संतुष्ट हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि अगर दो पूर्ण खुराक के बजाय लोगों को आधी खुराक भी दी गई तो 90 प्रतिशत कर असरकारक रही.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कोविड संक्रमित, CM गहलोत ने फोनकर जाना हालचाल

फाइजर और मॉडर्ना भी कर चुके हैं दावा
एस्ट्राजेनेका का कहना है कि इन निष्कर्षों से पता चलता है कि हमारे पास एक प्रभावी टीका है जो कई लोगों की जान बचाएगा. पिछले सप्ताह दो अन्य दवा निर्माता, फाइजर और मॉडर्ना (Pfizer and Moderna) ने दावा किया था कि उनके COVID-19 टीके लगभग 95 प्रतिशत कर प्रभावी हैं.

LIVE TV

 

Trending news