चीन के एक होटल में आग लगने से 18 लोगों की मौत
Advertisement

चीन के एक होटल में आग लगने से 18 लोगों की मौत

 पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में एक होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.

खबर में बताया गया है कि बचाव कार्य चल रहा है.(फाइल फोटो)

बीजिंग: पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में एक होटल में आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. ग्लोबल टाइम्स की खबर के अनुसार, शहर के सोंगबेई जिले में हॉट स्प्रिंग होटल में आग लगी. खबर में बताया गया है कि बचाव कार्य चल रहा है. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है. 

बीजिंग: चीन में आग से 19 की मौत, आठ जख्मी
आपको बता दें कि इससे पहले साल चीन में बीजिंग के दक्षिणी दाशिंग जिले में भीषण आग से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य जख्मी हो गए थे. शिन्जिआन गांव में एक घर से कल शाम करीब सवा छह (स्थानीय समय) बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात करीब नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया. इसने कहा कि आग में 19 लोगों की मौत की मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना की जांच के लिए दल गठित किया जाएगा. संदिग्ध पुलिस हिरासत में है. 

इनपुट भाषा से भी 

 

 

Trending news