अफगानिस्तान: उग्रवादियों के हमलों में 19 सुरक्षाकर्मियों की मौत, कई घायल
Advertisement

अफगानिस्तान: उग्रवादियों के हमलों में 19 सुरक्षाकर्मियों की मौत, कई घायल

एक दिन पहले ही, बुधवार को काबुल में दोहरे बम विस्फोटों में दो पत्रकारों समेत 21 लोग मारे गये थे.

हमले के तौर तरीकों से इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका है.(फाइल फोटो)

काबुल: अफगानिस्तान में बृहस्पतिवार को उग्रवादियों के अलग अलग हमलों में 19 लोगों की मौत हो गई. एक दिन पहले ही, बुधवार को काबुल में दोहरे बम विस्फोटों में दो पत्रकारों समेत 21 लोग मारे गये थे. राजधानी काबुल के शिया इलाके में बुधवार के बम धमाकों में 89 अन्य लोग घायल भी हो गये. हमले के तौर तरीकों से इसके पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने की आशंका है जिसने हाल के वर्षों में अल्पसंख्यक शियाओं पर कई हमले किये हैं. वैसे तालिबान ने बुधवार के हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है.

fallback

बुधवार को ही बाद में संदिग्ध तालिबान उग्रवादियों ने उत्तरी बादग़ीस प्रांत में एक सुरक्षाचौकी पर हमला किया जिसमें 10 सैनिक मारे गये. गर्वनर के प्रवक्ता जामशिद शहाबी ने यह जानकारी दी है. तखार प्रांत में बृहस्पतिवार को तड़के एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने अपने सहयोगियों पर बंदूक तान दी और आठ लोगों को मार डाला. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुल खाली आसीर ने यह जानकारी दी. बंदूकधारी भाग गया.  

इनपुट भाषा से भी 

Trending news