बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, गठबंधन पार्टी ने समर्थन वापस लिया
Advertisement

बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा, गठबंधन पार्टी ने समर्थन वापस लिया

आव्रजन पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक समझौते का समर्थन करने के बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. 

बेल्जियम के प्राधनमंत्री चार्ल्स मिशेल ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया... (फोटो साभार- @CharlesMichel)

ब्रसेल्स : बेल्जियम के प्राधनमंत्री चार्ल्स मिशेल ने इस्तीफा दे दिया है. आव्रजन पर संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक समझौते का समर्थन करने के बाद गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी ने उनकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद से उनकी सरकार पर दवाब बढ़ रहा था.

मिशेल ने बेल्जियम के सांसदों से मंगलवार को कहा, ‘‘मैं अपने इस्तीफे की पेशकश करने का निर्णय ले रहा हूं. अब मैं राजा को सूचित करने जा रहा हूं.’’ 

सांसद मांग कर रहे थे कि मिशेल की सरकार विश्वास मत का सामना करे, लेकिन वह अबतक इससे इनकार करते आए थे.

Trending news