Brain-Eating Amoeba: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली जान, लक्षण दिखने के 5 दिन के अंदर हो सकती है मौत, यहां जानें सबकुछ
Advertisement
trendingNow11508853

Brain-Eating Amoeba: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली जान, लक्षण दिखने के 5 दिन के अंदर हो सकती है मौत, यहां जानें सबकुछ

Brain-Eating Amoeba News: दिमाग खाने वाले अमीबा पानी में होता है और नाक के जरिए दिमाग में प्रवेश करता है. झील, नदियों के गुनगुने पानी, गर्म पानी के तालाब, स्विमिंग पूल, नल के पानी, पानी के हीटर और झील-तालाब के तले की मिट्टी में यह हो सकता है. 

Brain-Eating Amoeba: दिमाग खाने वाले अमीबा ने ली जान, लक्षण दिखने के 5 दिन के अंदर हो सकती है मौत, यहां जानें सबकुछ

Brain-Eating Amoeba Symptoms: चीन में कोरोनो के बढ़ते मामलों ने जहां पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. वहीं अब एक और चुनौती आकर खड़ी हो गई है. साउथ कोरिया से एक चिंताजनक जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन एजेंसी ने दिमाग खाने वाले अमीबा की वजह से पहली मौत की पुष्टि कर दी है.  जानते हैं यह दिमाग खाने वाला अमीबा क्या है?

दिमाग खाने वाला अमीबा क्या है?
-दिमाग खाने वाले अमीबा पानी में मौजूद होता है और इसका नाम नाइग्रीलिया फॉलेरी (Naegleria Fowleri) है.

-यह नाक से घुसकर दिमाग में पहुंचता है.

-यह अमीबा प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Primary Amebic Meningoencephalitis) नाम की बीमारी पैदा करता है.

-यह दिमाग के ब्रेन टिश्यू को नष्ट करने लगता है. ब्रेन टिश्यू नष्ट होने से दिमाग में सूजन आ जाती है और मरीज की मौत हो जाती है.

कहां हो सकता है यह अमीबा
झील, नदियों के गुनगुने पानी, गर्म पानी के तालाब, स्विमिंग पूल, नल के पानी, पानी के हीटर और झील-तालाब के तले की मिट्टी में यह हो सकता है. यह अमीबा गर्म तापमान को पसंद करता है.

संक्रमित होने के बाद दिखते हैं ये 10 लक्षण
इस अमीबा से संक्रमित होने के 1 दिन से लेकर 12 दिन के बीच ये लक्षण दिखने शुरू हो सकते हैं- सिरदर्द, बुखार, जी मिचलाना, उल्टी, गर्दन में अकड़न, कंफ्यूजन, फोकस ना कर पाना, मिर्गी के दौरे, भ्रम में रहना, कोमा, आदि

कितना घातक है यह अमीबा

-यह अमीबा बहुत ज्यादा घातक है और अधिकतर मामलों में जान लेता है.

-लक्षण दिखने के 5 दिन के भीतर मरीज की जान जा सकती है.  

-पहले दिन से लेकर 18 दिन के बीच कभी भी मौत का कारण बन सकता है.

क्या इंसान से इंसान में फैलता यह अमीबा?

-नहीं, यह संक्रमित मरीज से नहीं फैलता है.

-यह केवल संक्रमित पानी के संपर्क में आने से फैलता है.

-सार्वजनिक जगह पर गुनगुने पानी के संपर्क में आने पर बुखार-सिरदर्द जैसे लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: यहां केवल सामान्य जानकारी दी गई है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर से संपर्क करें)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news