Trending Photos
पारा (ब्राजील): तलाक के बाद महिला ने हैवानित के हदें पार कर दी और अपने पति से बदला लेने के लिए अपने ही तीन साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. ब्राजील के पारा की रहने वाली 20 साल की मिलेना आइरिस सैंटोस दा पाइक्साओ (Millena Iris Santos da Paixao) ने साल 2019 में 3 साल के बेटे मार्कोस पाउलो विएरा छुरा घोंपकर मार डाला था. अब कोर्ट ने मिलेना को 30 साल की सजा सुनाई है.
मिलेना आइरिस सैंटोस दा पाइक्साओ ने पहले तीन साल के अपने बच्चे को मार डाला और फिर खुद पर चाकू से वार किया. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठीक होने के बाद मिलेना पर 11 दिसंबर, 2019 को ब्राजील के पारा राज्य के मेडिसिलंडिया (Medicilandia) में अपने मासूम बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया गया. इसके बाद अल्तामिरा की अदालत ने उसे गंभीर हत्या का दोषी पाया और 29 साल छह महीने जेल की सजा सुनाई.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मिलेना के पड़ोसियों ने बताया कि उसने अपने पति से अलग होने के बाद हत्या को अंजाम दिया, क्योंकि वह अपने पति से बदला लेना चाहती थी. उसके दोस्तों ने यह भी नोट किया कि उसने अपने खून से लथपथ खुद की एक फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और कैप्शन में लिखा, 'अपनी पत्नी से प्यार करो. शादी गंभीर है.'
ये भी पढ़ें- इस मॉडल को दोस्त नहीं बनातीं लड़कियां, कारण जानकर सोचने पर हो जाएंगे मजबूर
3 साल के बेटे की हत्या का आरोप लगने के बाद मिलेना (Millena Iris) ने खुद को मानसिक रूप से बीमार बताया था और सजा ना देने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे गंभीर हत्या करार दिया. मिलेना को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था और सजा के बाद बाकी बची सजा काटने के लिए वापस जेल भेज दिया गया है.
लाइव टीवी