पर्यावरण सुरक्षा के मामले में ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है: राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो
Advertisement
trendingNow1509098

पर्यावरण सुरक्षा के मामले में ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है: राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो

वह दक्षिणी अमेरिका के नेताओं के समूह ‘पीआरओएसयूआर’ की शुक्रवार को शुरुआत होने के बाद चिली में बोल रहे थे. 

धुर दक्षिणपंथी नेता समझौते का विरोध कर रहे हैं. (फोटो साभार: Reuters)

सैंटियागो: ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने शनिवार को कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मामले में उनका देश किसी भी तरह से दुनिया का कर्जदार नहीं है. धुर दक्षिणपंथी नेता पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का विरोध करते रहे हैं. वह दक्षिणी अमेरिका के नेताओं के समूह ‘पीआरओएसयूआर’ की शुक्रवार को शुरुआत होने के बाद चिली में बोल रहे थे. 

उन्होंने कहा कि वह अपने समकक्ष चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (सीओपी25) की मेजबानी करने पर राजी होने के लिए धन्यवाद देते हैं. इस सम्मेलन को पहले ब्राजील में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी. ब्राजील ने इसकी मेजबानी करने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि इसके उद्देश्य असंभव हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘ हम वह समझौता नहीं कर सकते जिसके कुछ लक्ष्य अप्राप्य हों. पर्यावरण सुरक्षा की बात की जाए तो ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है.' 

Trending news