ब्रिटेन के पास सीरिया पर मिसाइल हमला करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं था: टेरीजा मे
Advertisement
trendingNow1390899

ब्रिटेन के पास सीरिया पर मिसाइल हमला करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं था: टेरीजा मे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरियाई सरकार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस का आभार जताया. 

ट्रंप ने सीरिया पर अपने ही लोगों के खिलाफ रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. (MarwaAlnaal/Twitter/14 April, 2018)

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शनिवार (14 अप्रैल) को कहा कि सीरिया में बल के इस्तेमाल के अलावा कोई ‘‘व्यवहारिक विकल्प’’ नहीं बचा था. उन्होंने इसके साथ ही सीरिया में हमले के लिए फ्रांस और अमेरिका का साथ देने का भी ऐलान किया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘आज (शनिवार, 14 अप्रैल) शाम मैंने ब्रिटिश सशस्त्र सेनाओं को सीरियाई सरकार की रसायनिक हथियारों की क्षमता को कम करने और उन्हें नष्ट करने के लिये समन्वित और लक्षित हमले करने के लिये अधिकृत किया.’’

  1. पूर्वी गोता के डौमा में सीरिया द्वारा रसायनिक हथियारों का हुआ था इस्तेमाल.
  2. इस हमले में करीब 75 लोग मारे गए थे, जिसमें बच्चे भी शामिल थे.
  3. हालांकि सीरिया ने रसायनिक हमले की बात को खारिज किया है.

ट्रंप ने जताया ब्रिटेन और फ्रांस का आभार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (14 अप्रैल) को घोषणा की कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया में बशर अल असद की सरकार के खिलाफ आज सैन्य हमले शुरू किए. ट्रंप ने युद्धग्रस्त देश पर अपने ही लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका, सीरिया पर तब तक दबाव बनाए रखेगा जब तक असद सरकार रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल बंद नहीं कर देती. उन्होंने सीरियाई सरकार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस का आभार जताया.

फ्रांस ने कहा, हमलों का लक्ष्य सीरिया के रसायनिक हथियार
फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि सीरियाई सरकार की रासायनिक हथियारों के उत्पादन और उनके इस्तेमाल की क्षमता को लक्षित कर अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा चलाए जा रहे अभियान से फ्रांस भी जुड़ा है. सीरियाई राजधानी से धमाकों की आवाज सुने जाने के कुछ समय बाद ही उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को सामान्य माने जाने की बात को बर्दाश्त नहीं कर सकते.’’ 

उन्होंने हाल ही में डौमा में सात अप्रैल को हुए रसायनिक हमले का जिक्र करते हुये कहा, ‘‘फ्रांस ने मई 2017 में जो लक्ष्मण रेखा खीचीं थी उसे लांघा गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फ्रांसीसी सेना को अमेरिका और ब्रिटेन के साथ गठबंधन में चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है जो सीरियाई सरकार के गोपनीय रासायनिक आयुद्ध के खिलाफ लक्षित है.’’

 (इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news