ब्रिटेन का शाही जोड़ा हैरी और मेगन पहुंचे न्यूजीलैंड, हुआ परंपरागत तरीके से स्वागत
Advertisement

ब्रिटेन का शाही जोड़ा हैरी और मेगन पहुंचे न्यूजीलैंड, हुआ परंपरागत तरीके से स्वागत

शाही जोड़ा न्यूजीलैंड में चार दिन प्रवास करेगा....

(फाइल फोटो)

वेलिंगटन : ब्रिटिश शाही दंपती राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेगन अपनी 16 दिवसीय दक्षिण प्रशांत यात्रा के क्रम अब न्यूजीलैंड पहुंच गये हैं, जहां रविवार को परंपरागत माओरी रीति रिवाजों के मुताबिक उनका स्वागत किया गया. 

शाही जोड़ा न्यूजीलैंड में चार दिन प्रवास करेगा और इस अवधि में वह प्रधानमंत्री जेसिंडा अरडर्न से मुलाकात करने के अलावा नेशनल पार्क में सैर के लिए जायेगा और सिने उद्योग की बारीकियां सीख रहे युवाओं से मुलाकात करेगा. उनका यहां के राष्ट्रीय पक्षी किवी प्रजनन केंद्र का दौरा करने का भी कार्यक्रम है. गौरतलब है कि माओरी न्यूजीलैड के मूल आदिवासी लोग हैं. 

ससेक्स के ड्यूक प्रिंस हैरी और डचेस मेगन ने माओरी रीतिरिवाज ’होंगी’ में हिस्सा भी लिया. इस रस्म में एक दूसरे की नाक से नाक दबा कर सांस भरी जाती है. उनके स्वागत में माओरी समुदाय का परंपरागत हाका नृत्य भी किया गया. ब्रिटिश राजसी परिवार के इस युगल की भ्रमण सूची में आस्ट्रेलिया, फिजी और टोगो भी शामिल है. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news