‘बुर्का धर्मगुरू’ ने पाक में शरिया कानून लागू करने की मांग की
Advertisement
trendingNow1278042

‘बुर्का धर्मगुरू’ ने पाक में शरिया कानून लागू करने की मांग की

सैन्य हमले के दौरान एक मस्जिद से बुर्का पहनकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़े गये एक चरमपंथी पाकिस्तानी धर्मगुरू ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके देश में शरिया कानून लागू करने की मांग की।

इस्लामाबाद : सैन्य हमले के दौरान एक मस्जिद से बुर्का पहनकर भागने का प्रयास करते हुए पकड़े गये एक चरमपंथी पाकिस्तानी धर्मगुरू ने आज सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करके देश में शरिया कानून लागू करने की मांग की।

लाल मस्जिद के धर्मगुरू अब्दुल अजीज ने पिछले महीने इस्लामी कानून के लिए अभियान छेड़ा था जिसके बाद वह चर्चाओं में आ गये थे। अजीज ने पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 184 (3) के तहत एक वकील के जरिये याचिका दायर की।

याचिका में उन्होंने अदालत से ‘पवित्र कुरान के उपदेशों के अनुरूप मुस्लिमों का जीवन सक्षम बनाने के लिए संविधान के तहत जरूरी कदम उठाने के लिए संघीय और प्रांतीय सरकारों को निर्देश देने’ का अनुरोध किया। उन्होंने शीर्ष अदालत से पांच से 16 वर्ष के आयुवर्ग के बीच के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा देने के लिए अनुच्छेद 25 ए के तहत राज्य को निर्देश देने का आग्रह किया।

Trending news