Coronavirus: भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई करेगा California, गवर्नर ने साझा की जानकारी
Advertisement
trendingNow1891064

Coronavirus: भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई करेगा California, गवर्नर ने साझा की जानकारी

USAIC ने कहा, 'भारत में कोविड-19 (Coronavirus Crisis India) मामलों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी ने सभी वैश्विक रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. उसे पश्चिमी देशों की ओर से तत्काल मदद की जरूरत है. अमेरिका (US) दुनिया का एकमात्र देश है जिसके पास भारत की मदद के लिये संसाधन और सामग्री है.

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

वाशिंगटन: भारत में Covid-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही है. अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन (Oxygen) और बिस्तरों की किल्लत है. इस संकट के बीच अमेरिका ने भारत की मदद के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब भारतीय-अमेरिकियों की सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया (California) कोरोना की मौजूदा लहर पर काबू करने के लिये भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा. 

  1. भारत की मदद करेगा कैलिफोर्निया
  2. बड़े पैमाने पर भारत को होगी आपूर्ति
  3. ऑक्सीजन संकट दूर करने की मुहिम

गवर्नर ने किया ऐलान

कैलिफॉर्निया के गवर्गर गैविन न्यूसम ने सोमवार को भारत भेजी जाने वाली पहली खेप की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'इस खौफनाक बीमारी से लड़ने के लिये सभी को समान गुणवत्ता का उपचार मिलना चाहिये और कैलिफोर्निया भारत के लोगों की आवाज को सुनेगा और उनकी मदद करेगा, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है.'

कैलिफोर्निया की ओर से भेजी जाने वाली मदद में 275 ऑक्सीजन संक्रेन्द्रक , 440 ऑक्सीजन सिलेंडर, 240 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 210 पल्स ऑक्सीमीटर और एक डेप्लॉयबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सिस्टम (COCS) शामिल है, जो प्रति मिनट 120 लीटर ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता रखता है. इसका इस्तेमाल आम तौर पर बड़े सिलेंडर भरने के लिये होता है.

ये भी पढे़ं- China ने Corona से जंग में फिर की मदद की पेशकश, India में लगातार बिगड़ रहे हालात पर जताई चिंता

अमेरिकी संगठन ने की अपील

बोस्टन स्थित एक चैम्बर ने व्हाइट हाउस (White House) और कांग्रेस (Congress) से भारत (India) में लोगों की जान बचाने में मदद के लिये अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने की अपील की है. यूएसए इंडिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स (USAIC) ने ये चेतावनी भी दी है कि अमेरिका की ओर से किसी भी तरह की देरी किये जाने से भारत का Covid-19 आपातकाल वैश्विक स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट बन सकता है.

ये भी पढ़ें- 18 मई तक चरम पर होगी Coronavirus महामारी की दूसरी लहर, IIT वैज्ञानिकों ने बताया डरावना आंकड़ा

भारत को पश्चिम की मदद की जरूरत: USAIC 

USAIC ने कहा कि भारत में कोविड-19 मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि ने सभी वैश्विक रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. उसे पश्चिमी देशों की ओर से तत्काल मदद की जरूरत है. अमेरिका दुनिया का एकमात्र देश है जिसके पास भारत की मदद के लिये संसाधन और सामग्री है.

ये भी पढे़ं- Nagpur का यह Hospital मरीजों को बताता है कितनी Oxygen की Consume, फिर देता है पौधे लगाने की सलाह

 

संगठन के प्रेसिडेंट करुण ऋषि ने कहा, 'कहा, 'सभी का जीवन समान है. मानवता का तकाजा है. भारत में लोगों की बेशकीमती जान बचाई जा सकती है. अमेरिकी की ओर से हस्तक्षेप में देरी इसे वैश्विक स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट बना सकती है.'

LIVE TV

 

Trending news