कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. दुनियाभर में इस महामारी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे में लंदन में मेडिकल सुविधाओं से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
Trending Photos
लंदन: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा रखा है. दुनियाभर में इस महामारी की वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इस वायरस से पीड़ित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
ऐसे में लंदन में मेडिकल सुविधाओं से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की स्टडी के हवाले से विदेशी मीडिया में लगातार ये बात सामने आ रही है कि आने वाले 3 दिनों में यहां के हॉस्पिटल्स में ICU बेड की कमी होने वाली है. इसके अलावा पूरे ब्रिटेन में कुछ हफ्तों में ICU बेड कम पड़ने लगेंगे.
ये भी पढ़ें- जवान भी मर रहे Coronavirus से, पढ़िए वो खबर जो वैज्ञानिक भी नहीं बता रहे
कोरोना महामारी के दौर में ब्रिटेन के लिए यह बेहद निराश करने वाली खबर है.
ये भी देखें-
वहीं रॉयटर्स के मुताबिक जूनियर हेल्थ मिनिस्टर एडवर्ड आरगर ने गुरुवार को कहा है कि ब्रिटेन के पास वर्तमान में 8 हजार वेंटिलेटर हैं और 8 हजार वेंटिलेटर ऑर्डर किए गए हैं. ऑर्डर किए गए वेंटिलेटर आने वाले कुछ हफ्ते में आ जाएंगे.