भारत की तुलना में कितना महंगा है जापान और चीन में रहना, क्यों फैमिली प्लानिंग से भाग रहे इन देशों के युवा?
How Expensive is China-Japan Compared to India: एशिया के इन दोनों दिग्गज देशों जापान और चीन में अब युवाओं के सोचने का स्टाइल बदल रहा है. उनकी प्राथमिकताएं चेंज हो रही हैं. आर्थिक हालात, सरकारी नीतियों और सामाजिक ढांचे की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि इन देशों की आबादी में गिरावट आने लगी है.
Trending Photos

India Inflation Population: पूरी दुनिया महंगाई, बेरोजगारी और घटती जन्मदर से जूझ रही है. दुनिया की कई महाशक्तियों के सामने ये चुनौतियां अब विकराल रूप ले चुकी हैं. हाल ही में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो कुशीदा ने इस बात पर चिंता जताई थी कि कम जन्मदर के कारण उनका देश बिखरने की कगार पर पहुंच गया है. वहीं अमेरिका को पछाड़कर सुपरपावर बनने का ख्वाब पाले बैठा चीन भी गिरती जन्मदर की चुनौती से परेशान है.