जलवायु परिवर्तन से अमेरिकियों के स्वास्थ्य को नुकसान: ओबामा
Advertisement

जलवायु परिवर्तन से अमेरिकियों के स्वास्थ्य को नुकसान: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग से केवल मौसम को ही नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि यह अमेरिकियों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कल हावर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल में कहा कि सरकार इस समस्या को बेहतर ढंग से समझने और इससे निपटने के लिए कदम उठाएगी।

जलवायु परिवर्तन से अमेरिकियों के स्वास्थ्य को नुकसान: ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग से केवल मौसम को ही नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि यह अमेरिकियों के स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कल हावर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल में कहा कि सरकार इस समस्या को बेहतर ढंग से समझने और इससे निपटने के लिए कदम उठाएगी।

ओबामा ने कहा कि बदलती जलवायु के कारण कई नुकसान हो रहे हैं। जंगलों में लगने वाली आग से हवा में अधिक प्रदूषण फैल रहा है, एलर्जी की समस्या बढ़ गई है और कीट जनित बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। ओबामा ने कहा कि गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने की प्रतिबद्धता जताई है।

Trending news