जिनेवा: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र (UN) का बयान आया है. UN ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि अहिंसक और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की इजाजत दी जानी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हिंसा की घटना दुखद है और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए.
Protest का अधिकार नहीं छीन सकते
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने उनका बयान पढ़ते हुए कहा कि इस तरह के मामलों में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन, लोगों के जमा होने की स्वतंत्रता और अहिंसा का सम्मान करना चाहिए. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है और अधिकारियों को उनसे यह अधिकार नहीं छीनना चाहिए.
VIDEO
आरोपियों की तलाश जारी
एंटोनियो गुटेरेस ने दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. बता दें कि मंगलवार को ट्रैक्टर परेड के दौरान अचानक किसान उग्र हो गए और उन्होंने राजधानी में कई जगहों पर उत्पात मचाया. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने अब तक 22 एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.
पूरी तरह मुस्तैद है Police
मंगलवार को हुई हिंसा से सबक लेते हुए आज पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और लाल किले पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उधर, हरियाणा और पंजाब सरकार ने अपने-अपने राज्यों में हाई अलर्ट कर दिया है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने दिल्ली में हुई हिंसा पर कहा कि यह केंद्र व यूपी सरकार की नाकामी है. किसानों को प्लान बनाकर चक्रव्यूह में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा और सरकार बातचीत करेगी तो हम बातचीत करेंगे.