राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेगा तानाशाह गद्दाफी का बेटा, सियासी उथल-पुथल की आशंका
Advertisement
trendingNow11027638

राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेगा तानाशाह गद्दाफी का बेटा, सियासी उथल-पुथल की आशंका

दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे ने अगले महीने देश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में रविवार को अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है. 

सैफ अल-इस्लाम अल-गद्दाफी (फोटो: Reuters)

काहिरा: लीबिया की निर्वाचन एजेंसी ने यह जानकारी दी कि दिवंगत लीबियाई तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी (Mu'ammar Al‑Qadhdhāfī) के बेटे ने महीने देश में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव लड़ेंगे. 

  1. लीबियाई तानाशाह के बेटे ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
  2. राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेगा तानाशाह गद्दाफी का बेटा
  3. 2011 में विद्रोह के दौरान पकड़ा गया था सैफ अल-इस्लाम

इस शहर से भरा पर्चा

‘उच्च राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग’ ने एक बयान में कहा कि सैफ अल-इस्लाम (Saif al-Islam) ने राजधानी त्रिपोली (Tripoli) से 650 किलोमीटर दूर सभा शहर में अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया. अल-इस्लाम, साल 2011 में हुए विद्रोह से संबंधित मानवता के प्रति अपराध के आरोप के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा वांछित हैं.

यह भी पढ़ें: आलीशान महल छोड़ 1 BHK अपार्टमेंट में रहेगी ये राजकुमारी, प्यार में लिया बड़ा फैसला

2011 में पकड़ा गया था सैफ

गौरतलब है कि गद्दाफी के बेटे को 2011 में हुए विद्रोह के दौरान पकड़ा गया था और जब उनके पिता को 40 साल सत्ता में रहने के बाद हटा दिया गया था. गद्दाफी को बाद में मार दिया गया था और देश में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो गई थी. निर्वाचन अधिकारी की ओर से साझा किये गए एक वीडियो में सैफ अल-इस्लाम ने कैमरे पर कहा कि अल्लाह देश के भविष्य के लिए सही राह तय करेगा.

इंटरव्यू में दिए थे संकेत

बता दें कि कई सालों में यह पहली बार है जब सैफ अल-इस्लाम सार्वजनिक रूप से सामने आए. सैफ अल-इस्लाम को 5 साल तक हिरासत में रखे जाने के बाद 2017 में छोड़ा गया था. जुलाई में उन्होंने न्यूयार्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह देश के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के बारे में सोच रहे हैं. अल-इस्लाम की उम्मीदवादी से लीबिया में राजनीतिक उथल-पुथल होने की आशंका है.

LIVE TV

Trending news