ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित COVID-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की.
Trending Photos
बीजिंग: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने पूरी दुनिया से एकजुट होकर COVID-19 को पराजित करने का आह्वान किया है. उन्होंने जोर दिया कि एकता ही कोरोना वायरस का रामबाण है.
ट्रेडोस ने कहा कि COVID-19 पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है. साथ ही दुनिया द्वारा एक समान भविष्य रचने का अच्छा मौका भी है. उन्होंने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित COVID-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की.
ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कमाल, कोरोना के इलाज के लिए 4 संभावित दवाओं की पहचान की
उन्होंने विश्व से COVID-19 को पराजित करने के उपायों की खोज करने की अपील की. उनके मुताबिक हर एक आदमी की रक्षा की जानी चाहिए.
ये भी देखें-