WHO ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताया 'रामबाण'
Advertisement
trendingNow1677148

WHO ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताया 'रामबाण'

ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित COVID-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस | फोटो साभार: रॉयटर्स

बीजिंग: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने पूरी दुनिया से एकजुट होकर COVID-19 को पराजित करने का आह्वान किया है. उन्होंने जोर दिया कि एकता ही कोरोना वायरस का रामबाण है.

  1. COVID-19 पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है- ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस
  2. ट्रेडोस ने COVID-19 को पराजित करने के उपायों की खोज करने की अपील की
  3. हर एक आदमी की रक्षा की जानी चाहिए- WHO

ट्रेडोस ने कहा कि COVID-19 पूरी दुनिया के लिए चेतावनी है. साथ ही दुनिया द्वारा एक समान भविष्य रचने का अच्छा मौका भी है. उन्होंने यूरोपीय आयोग द्वारा आयोजित COVID-19 वैश्विक प्रतिक्रिया के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 7.4 अरब यूरो का चंदा इकट्ठा करने की सराहना की.

ये भी पढ़ें- भारतीय मूल के वैज्ञानिक का कमाल, कोरोना के इलाज के लिए 4 संभावित दवाओं की पहचान की

उन्होंने विश्व से COVID-19 को पराजित करने के उपायों की खोज करने की अपील की. उनके मुताबिक हर एक आदमी की रक्षा की जानी चाहिए.

ये भी देखें-

Trending news