DNA ANALYSIS: चीन में दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल में कैसे बना खरीदारी का अनोखा रिकॉर्ड?
Advertisement
trendingNow1785768

DNA ANALYSIS: चीन में दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल में कैसे बना खरीदारी का अनोखा रिकॉर्ड?

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने इस सेल में में सिर्फ 11 दिनों में ही 5 लाख 52 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया और ये पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना है.

DNA ANALYSIS: चीन में दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल में कैसे बना खरीदारी का अनोखा रिकॉर्ड?

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में शायद आपने भी ये देखा और सुना होगा कि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी है. लोगों की नौकरियां जा रही हैं, और ज्यादातर लोगों के पास पैसे नहीं हैं. हालांकि चीन के एक ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल सिंगल्स डे में सेल का एक नया रिकॉर्ड बन गया है.

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने इस सेल में में सिर्फ 11 दिनों में ही 5 लाख 52 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस किया और ये पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग दोगुना है.

एक सेकेंड में 5 लाख 83 हज़ार ऑर्डर
एक वक्त ऐसा भी आया जब अलीबाबा को हर एक सेकेंड में 5 लाख 83 हज़ार ऑर्डर मिल रहे थे.

एक और कंपनी JD.COM ने भी 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया.

एक सर्वे के मुताबिक चीन के 86 प्रतिशत खरीदार और ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार थे. इन आंकड़ों को देखकर आप सोच रहे होंगे कि चीन की अर्थव्यवस्था मंदी से बाहर आ चुकी है. हर वर्ष इस ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टिवल में कोई बड़ा इंंटरनेशनल सेलिब्रिटी शामिल होता है. इनकी वजह से ये फेस्टिवल वहां पर खबरों में बना रहता है.

चीन का रिटेल बिजनेस अभी भी पहले के मुकाबले 7 प्रतिशत कम
सिंगल्स डे चीन में हर वर्ष 11 नवंबर के दिन मनाया जाने वाला एक शॉपिंग हॉलीडे है. ऐसा माना जाता है इसमें वो लोग शामिल होते हैं जो सिंगल हैं. हालांकि वर्ष 2020 में चीन का रिटेल बिजनेस अभी भी पहले के मुकाबले 7 प्रतिशत कम है और चीन की कंपनियों को मुनाफा कमाने के लिए ऐसे कई शॉपिंग फेस्टिवल की जरूरत होगी.

Trending news