Trending Photos
वॉशिंगटन: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वैसे तो ये वीडियो स्कूल में आयोजित रेस (Race) का है, लेकिन एक डॉग (Dog) ने इस रेस को इतना मजेदार बना दिया है कि लोग उसके दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर रेस से ज्यादा डॉग की बातें की जा रही हैं. दरअसल, अमेरिका (America) के यूटा (Utah) शहर के लोगन हाई स्कूल (Logan High School) में लड़कियों की दौड़ आयोजित की गई थी. जिसमें होली (Holly) नाम का डॉग भी शामिल हो गया और फिर जो हुआ, वो वायरल हो रहा है.
‘याहू न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में 4x200 मीटर की रिले रेस आयोजित की गई थी. लड़कियों की इस रेस को देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में मौजूद थे. जैसे ही रेस शुरू हुई लोग तालियों के साथ लड़कियों की हौसलाअफजाई करने लगे. इस दौरान, अचानक एक डॉग रेस में शामिल हो गया और गौर करने वाली बात यह है कि उसने सभी को मात देते हुए जीत भी हासिल की. रेस के शौकीन डॉग की इस हरकत के लोग दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
होली नामक यह डॉग रेस में भाग लेने वाली छात्रा केट हेवुड का है. केट ने बताया कि होली रेस देखने आए उसके पेरेंट्स के पास था और अचानक की वहां से भागकर ट्रैक पर आ गया. वीडियो में दिखाया गया है कि फाइनल राउंड में जब सभी लड़कियां जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही थीं, डॉग बीच में आ जाता है और ट्रैक पर उनके साथ दौड़ने लगता है. इतना ही नहीं वह सबसे आगे चल रही लड़की को पछाड़ते हुए उससे पहले फिनिश लाइन को पार कर लेता है.
वैसे, ग्रेसी लैनी को विजेता करार दिया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ पल के लिए मुझे लगा कि मेरे पीछे कोई दूसरी प्रतिभागी है, जो तेजी से आगे निकलना चाहती है. मैं घबरा गई, क्योंकि मैंने काफी अच्छी लीड ले रखी थी. फिर जब मैंने डॉग को देखा, तब जाकर राहत महसूस की’. इस अनोखी रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब तक 7.1 लाख से अधिक बार इसे देखा जा चुका है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग तरह-तरह के कमेंट के साथ डॉग की तारीफ कर रहे हैं.
VIDEO