Donald Trump Updates: चुनावी धोखाधड़ी मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जेल जाने से बच गए हैं. कोर्ट ने उन्हें 2 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया.
Trending Photos
Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुनावी धोखाधड़ी मामले में जेल जाने से फिलहाल बच गए हैं. कोर्ट ने उन्हें 2 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी है. इससे पहले केस दर्ज होने पर वे अपनी गिरफ्तारी देने के लिए जॉर्जिया की जेल पहुंचे थे. उनके आगमन की सूचना मिलने पर जेल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. ट्रंप ने इस मुकदमे को अपने खिलाफ साजिश बताया है.
डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पर निकाली भड़ास
डोनाल्ड ट्रंप प्लेन से न्यू जर्सी के नेवार्क से जॉर्जिया (अटलांटा) पहुंचे. रवाना होने से पहले ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी फानी विलिस पर भड़ास निकाली. फानी फिलिस ने ही ट्रंप के खिलाफ चौथा केस दर्ज करवाया है. ट्रंप ने दावा किया कि अटलांटा में अपराध की दर बढ़ने के लिए वही जिम्मेदार हैं.
ट्रंप का नहीं लिया गया मग शॉट
मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की गिरफ्तारी से पहले उनका मग शॉट लिया जाना था लेकिन अरेस्टिंग टल जाने की वजह से यह नहीं हो पाया. उन पर दर्ज हुए पिछले 3 केस में एक बार भी मग शॉट नहीं लिया गया था. यह मग शॉट किसी अपराधी का रिकॉर्ड शुरू करने बनाने के लिए किया जाता है. इसे एक तरह से क्राइम केस हिस्ट्री शुरू करना माना जा सकता है.
जानें क्या है मामला?
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर वर्ष 2020 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के रिजल्ट में हेरफेर के प्रयासों का आरोप है. इन आरोपों की विशेष वकील ने जांच की, जिसके बाद 45 पेज की चार्जशीट बनाकर दायर की गई. इस चार्जशीट में शिकायत सही मानते हुए 4 आरोप लगाए गए. इनमें अमेरिका को धोखा देने की साजिश, सरकारी कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने और अधिकारों के खिलाफ साजिश के आरोप लगाए गए हैं.
'जनता को भड़काने की साजिश'
ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ कोर्ट में दायर की गई चार्जशीट में कहा गया है कि उन्होंने इलेक्शन जीतने के लिए जनता को भड़काया और झूठे दावे किए. उन्होंने अपने गलत दावों को बड़े स्तर पर प्रसारित करवाकर जनता को गुमराह किया, जिससे पब्लिक में असंतोष फैला. ऐसा करने के पीछे जनात में चुनावों के प्रति अविश्वास पैदा करना था. ट्रंप के खिलाफ आरोप लगाया गया कि वे साजिशों के जरिए कुर्सी पर बने रहना चाहते थे.