हैकिंग के लिए रूस को जिम्मेदार नहीं मानते डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement

हैकिंग के लिए रूस को जिम्मेदार नहीं मानते डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में साइबर हस्तक्षेप को लेकर रूस को जिम्मेदार मानने से इनकार किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के परिणाम हैकिंग से प्रभावित नहीं हुए।

हैकिंग के लिए रूस को जिम्मेदार नहीं मानते डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनावों में साइबर हस्तक्षेप को लेकर रूस को जिम्मेदार मानने से इनकार किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि चुनाव के परिणाम हैकिंग से प्रभावित नहीं हुए।

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के शीर्ष चार खुफिया प्रमुख इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को परेशानी में डालने वाले दस्तावेजों की हैकिंग एवं उन्हें लीक कर इन चुनावों को प्रभावित करने के अप्रत्याशित प्रयास के पीछे रूसी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का हाथ था।

ट्रंप ने कहा, ‘जहां रूस, चीन और अन्य देश एवं लोग हमारे सरकारी संस्थानों, कारोबारों और डेमोकैट्र नेशनल कमेटी सहित संगठनों के साइबर ढांचे में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं इन चुनावों के परिणाम पर इसका बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं था।’

Trending news