US Elections 2024: जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
Advertisement
trendingNow12346760

US Elections 2024: जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Joe Biden News: यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा, ‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है.

US Elections 2024: जो बाइडेन के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?

Joe Biden Withdraws from US Presidential Race: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है. बाइडेन की इस घोषणा के बाद से उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट प्रकाशित किए हैं। बीबीसी के मुताबिक पहले कुछ पोस्ट में उन्होंने जो बाइडेन की घोषणा पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, 'कुटिल जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ के योग्य नहीं थे, वह निश्चित रूप से सेवा करने के योग्य न हैं - और न कभी थे!'

बाइडेन नहीं तो कौन? राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के सामने डेमोक्रेट्स की तरफ से कौन होगा 'सूरमा'

एनबीसी न्यूज के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं. ऐसा कोई राष्ट्रपति नहीं हुआ जिसने हमारे देश को इतना नुकसान पहुंचाया हो, चाहे वह ऊर्जा स्वतंत्रता हो या लाखों-करोड़ों अवैध अप्रवासी हों.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बिडेन की घोषणा से हैरान हैं, तो उन्होंने कहा कि बाइडेन को 'पहले स्थान पर कभी नहीं होना चाहिए था.' ट्रम्प ने आगे कहा, 'उन्हें अपने तहखाने में ही रहना चाहिए था.'

चुनाव से चार महीने पहले बाइडेन का फैसला 
बता दें यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा, ‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है.’उनका यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है. 

बाइडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में अमेरिकियों को संदेश देते हुए कहा, ‘आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. मेरा इरादा फिर से चुनाव लड़ने का रहा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं इस दौड़ से हट जाऊं और अपने कार्यकाल के शेष समय में राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं.’

Donald Trump: ट्रंप के आरोपों पर सीक्रेट सर्विस ने बोल दिया पूरा सच, चौंकाने वाला खुलासा जान हर कोई दंग

राष्ट्रपति बाइडन वर्तमान में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अपने डेलावेयर निवास पर आइसोलेशन में हैं. बाइडन ने कहा कि वह इस सप्ताह के अंत में अपने फैसले के बारे में अधिक विस्तार से देश को बताएंगे. 

बाइडेन पर था भारी दबाव
जो बाइडेन की यह घोषणा ज्यादा चौंकाने वाली नहीं है. 81 साल के बाइडेन की उम्र और फिटनेस पहले ही एक बड़ा मुद्दा बनी हुई थी. इस बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप के मुकाबले बाइडेन  के ‘खराब’ प्रदर्शन उन्हें विरोधियों ही नहीं बल्कि अपनों की भी आलोचनाओं के केंद्र में ला दिया. उनके खराब स्वास्थ्य, उनके प्रतिद्वंद्वी ट्रंप की हत्या की कोशिश और सर्वे में उनकी घटती लोकप्रियता के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को चुनावी दौड़ से पीछे हटने का सुझाव दिया था. 

Trending news