अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्रोलिंग का रिश्ता काफी पुराना है. जितनी बार वे सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाते हैं वैसा शायद ही दुनिया के किसी अन्य राष्ट्रपति के साथ होता होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ट्रोलिंग का रिश्ता काफी पुराना है. जितनी बार वे सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाते हैं वैसा शायद ही दुनिया के किसी अन्य राष्ट्रपति के साथ होता होगा. ट्रोलिंग की लंबी हिस्ट्री के बाद ट्रंप एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं. इस बार इसकी वजह एक नाम में हुई स्पेलिंग मिस्टेक बनी. ये नाम किसी और का नहीं बल्कि उनकी पत्नी मेलानिया का था. ऐसे में लोगों ने इस गलती को हाईलाइट करते हुए जमकर ट्रोलिंग की.
स्वागत के लिए किया था ट्वीट
दरअसल, हाल ही में मेलानिया की सर्जरी हुई थी. ऑपरेशन के बाद वे घर लौटीं तो डोनाल्ड ट्रंप ने उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया. इस पोस्ट में यूं तो सबकुछ ठीक था, लेकिन उन्होंने मेलानिया के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी थी. मेलानिया के नाम की अंग्रेजी में सही स्पेलिंग Melania है, इसकी जगह डोनाल्ड ट्रंप ने Melanie लिख दिया था. बस फिर क्या था ट्रोलर्स को तो जैसे मौका मिल गया और उन्होंने तुरंत इसे शेयर करना शुरू कर दिया.
गलती का एहसास होने पर ट्रंप ने ट्वीट डिलीट कर दिया और उसकी जगह नया ट्वीट लिखा, जिसमें उन्होंने पत्नी के नाम की सही स्पेलिंग लिखी. लेकिन ट्रोलर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. वे लगातार पुराने ट्वीट के फोटो के साथ सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ पोस्ट करते रहे.
मेलानिया ने छुआ डोनाल्ड ट्रंप का हाथ और बन गईं सुर्खियां
ऐसे रहे लोगों के रिएक्शन
ट्विटर पर ट्रंप की इस गलती को ट्रोल करते हुए लोगों ने लिखा कि पहले तो ये बताइए कि ये Melanie है कौन.
Wait...first tell us who Melanie is. pic.twitter.com/x0i2j5DrYK
— Greg Shugar (@GregShugar) May 19, 2018
Don't worry, we all know how little you care...pic.twitter.com/2s9aCOuAB0
— Forever Logical (@ForeverLogical) May 19, 2018
वहीं एक अन्य ने ओबामा और ट्रंप के पुराने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कि आप चिंता न करें. हमें पता है कि आपको पत्नी की फिक्र नहीं है. दरअसल, ये वीडियो उस समय का है जब ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस आए थे. उस दौरान वे कार से निकलकर बिना पत्नी के ही आगे बढ़ गए. जबकि ओबामा जब राष्ट्रपति बने थे और ऐसे ही व्हाइट हाउस पहुंचे थे तो उन्होंने पत्नी का इंतजार किया था और उनके पास आकर खड़े होने के बाद ही वे आगे बढ़े थे.
एक और यूजर ने लिखा कि मेलानिया को आपकी जरूरत नहीं है.
Melanie doesn’t want you. #Melanie @FLOTUS pic.twitter.com/KV7jUjK6Pr
— Atom (@madasednam) May 19, 2018
मेलानिया की किडनी की सफल सर्जरी
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सोमवार (14 मई) को बेथेस्डा के वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में सर्जरी हुई थी. मेलानिया के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'मेलानिया ट्रंप की किडनी संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी सर्जरी हुई थी'. मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने सर्जरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, उपचार प्रक्रिया सफल रही और कोई जटिलता पैदा नहीं हुई.