US Elections 2024: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे बुधवार को कमला हैरिस के खिलाफ एक नस्लीय टिप्पणी की थी. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इसका करारा जवाब दिया था. हालांकि ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर हमला बोला है.
Trending Photos
US Presidential Election 2024: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार दूसरे दिन उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाए हैं. गुरुवार को ट्रंप ने हैरिस और उनके परिवार की पारंपरिक साड़ियों में एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कई साल पहले भेजी गई आपकी खूबसूरत तस्वीर के लिए धन्यवाद कमला! आपकी गर्मजोशी, दोस्ती और भारतीय विरासत के प्रति प्यार बहुत सराहनीय है.’
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में डेमोक्रेट कमला हैरिस की जातीय पहचान एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई है. इस मुद्दे ने तब और तूल पकड़ा जब ट्रंप ने हैरिस पर व्यक्तिगत हमला करते हुए आरोप लगाया.
बता दें ट्रंप ने इससे बुधवार को कमला हैरिस के खिलाफ एक नस्लीय टिप्पणी की थी. शिकागो में ‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स’ सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें लंबे समय से अप्रत्यक्ष रूप से जानता हूं. वह हमेशा से खुद भारतीय मूल की बताती थीं और केवल अपने भारतीय मूल के होने को बढ़ावा दे रही थीं.'
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, 'कई साल पहले तक मुझे नहीं पता था कि वह ब्लैक हैं, अब वह अश्वेत के रूप में पहचान बनाना चाहती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘तो मुझे नहीं पता वह भारतीय हैं या वह ब्लैक हैं?’
कमला हैरिस ने क्या प्रतिक्रिया दी?
हैरिस ने ट्रम्प की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिकी लोग ‘बेहतर के हकदार हैं.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को दो विपरीत दृष्टिकोणों के बीच एक महत्वपूर्ण विकल्प का चुनाव करना है.
हैरिस ने ट्रम्प और उनके अभियान पर देश को "पीछे" धकेलने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘इस समय, हम अपने देश के लिए दो बहुत अलग दृष्टिकोणों के बीच चुनाव कर रहे हैं. एक भविष्य पर केंद्रित है, दूसरा अतीत पर केंद्रित है. और हम भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. ऐसे लोग हैं जो हमें पीछे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. आपने उनका एजेंडा देखा होगा, वे इसे प्रोजेक्ट 2025 कहते हैं और यह चरमपंथ का 900-पृष्ठ का एजेंडा है.’
‘ट्रंप ने आलापा पुराना राग’
हैरिस ने कहा, ‘हम पीछे नहीं जा रहे हैं. हम सभी को याद है कि वे चार साल कैसे थे, और आज हमें एक बार फिर याद दिला दी गई. आज दोपहर, डोनाल्ड ट्रम्प ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ब्लैक जर्नलिस्ट्स की वार्षिक बैठक में भाषण दिया, और यह वही पुराना शो था, विभाजन और अनादर. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अमेरिकी लोग इससे बेहतर के हकदार हैं.’