Trending Photos
कैलिफोर्निया: टेस्ला (Tesla) प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर बिनजेसमैन में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) वायुमंडल में बढ़ती कार्बन-डाइ-ऑक्साइड और कार्बन उत्सर्जन (Carbon Dioxide Emissions) का समाधान ढूंढ़ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने इसे कैप्चर करने वाली सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी बनाने वाले को करोड़ों की राशि इनाम में देने की घोषणा की है.
SpaceX और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्वीट कर बताया कि कार्बन-डाइ-ऑक्साइड उत्सर्जन को कैप्चर करने वाली सबसे अच्छी टेक्नोलॉजी बनाने वाले को 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 730.2 करोड़ रुपये का इनाम देंगे. उन्होंने लिखा, 'सर्वश्रेष्ठ कार्बन कैप्चर तकनीक के लिए 100 मिलियन डॉलर का इनाम दे रहा हूं.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि इस बारे में पूरी जानकारी वह अगले हफ्ते देंगे.
Am donating $100M towards a prize for best carbon capture technology
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2021
Details next week
— Elon Musk (@elonmusk) January 21, 2021
लाइव टीवी
एलन मस्क (Elon Musk) पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं और इसे कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार की जाए, जो हवा में मौजूद कार्बन-डाइ-ऑक्साइड को कम करने का काम कर सके. इसी कारण उन्होंने कार्बन कैप्चरिंग टेक्नोलॉजी तैयार करने के लिए कहा है, जो वायुमंडल में मौजूद कार्बन को नियंत्रित कर पाए.
VIDEO