मेक्सिको के बीच पर हो रहा ये काम, जिससे आने वाले वक्त में लुप्त हो जाएंगे कछुए?
Advertisement

मेक्सिको के बीच पर हो रहा ये काम, जिससे आने वाले वक्त में लुप्त हो जाएंगे कछुए?

पर्यावरण से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ' ये सभी आठ दिन पहले 120 मीटर लंबे मछली के जाल में फंसकर डूब गए थे.' 

(फोटो साभार : फेसबुक/@Virinchipuram Srikanth)

मेक्सिको सिटी : दक्षिणी मेक्सिको के तट पर लुप्तप्राय प्रजाति के 300 से ज्यादा कछुए मृत अवस्था में मिले, ये कछुए मछली पकड़ने के उस किस्म के जाल में फंसे हुए थे जिसके इस्तेमाल पर पाबंदी लगी हुई है. पर्यावरण अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मेक्सिको के तट पर पिछले कुछ सप्ताह में यह दूसरी बार है जब इतनी ज्यादा संख्या में कछुए मृत मिले हैं. ये कछुए लुप्तप्राय पैसिफिक रिडले टर्टल प्रजाति के हैं. यह कछुए ओक्साका प्रांत के पुओर्टो एस्कोडिनो तट पर मिले हैं. 

17 अगस्त को मृत मिले थे 122 कुछए-अधिकारी
पर्यावरण से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ' ये सभी आठ दिन पहले 120 मीटर लंबे मछली के जाल में फंसकर डूब गए थे.' अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले 17 अगस्त को उन्हें 122 समुद्री कछुए पड़ोसी राज्य चिआपास में तट पर मृत मिले थे. उनमें से भी ज्यादातर लगभग इसी प्रजाति के थे. कुछ कछुओं के खोल और सिर पर जख्म के निशान थे. 

मेक्सिको में कछुए पकड़ने पर लगी है रोक
उल्लेखनीय है कि मेक्सिको प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर वर्ष 1990 में समुद्री कछुओं को पकड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था. 

Trending news