अफगानिस्तान: काबुल में सैनिक ट्रेनिंग सेंटर के बाहर आत्मघाती हमला, 4 जवान घायल
सैन्य प्रशिक्षण केंद्र के बाहर हुए आत्मघाती हमले में सेना के करीब चार जवान घायल हो गए हैं.
Trending Photos

काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) का पीडी9 काबुल शहर आज एक के बाद एक दो धमाकों से दहल उठा. न्यूज एजेंसी पजवोक अफगान न्यूज के मुताबिक, काबुल-जलालाबाद रोड पर काबुल सैन्य प्रशिक्षण केंद्र (KTMC) के पास हुए धमाकों में चार जवान घायल हो गए. इसे आत्मघाती हमला बताया जा रहा है. घटना के बाद सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं. इसको लेकर अभी तक कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
(विस्तृत ख़बर की प्रतीक्षा)
More Stories
Comments - Join the Discussion