Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के कड़े संदेश के बावजूद गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इंडियानापोलिस (Indianapolis) हवाईअड्डे के पास फेडेक्स परिसर (FedEx Facility) के बाहर हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं. मरने वालों में सिख समुदाय (Sikh Community) के चार लोग भी हैं. पुलिस ने बताया कि बाद में हमलावर ने खुद भी गोली मारकर जान दे दी. वहीं, भारत (India) ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, स्थानीय सिख लीडर गुरिंदर सिंह खालसा (Gurinder Singh Khalsa) ने बताया कि गोलीबारी में समुदाय के चार लोगों की भी मौत हुई है. इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. वैसे, मारे गए भारतीयों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन भारतीय मूल की लॉ स्टूडेंट कोमल चौहान ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसकी दादी अमरजीत कौर जोहल इस गोलीबारी में मारी गई हैं.
गुरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास स्थित फेडेक्स परिसर में इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े करता है. उन्होंने बताया कि फेडेक्स में ऐसे कई बुजुर्ग सिख नौकरी करते हैं, जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती है. खालसा के मुताबिक, गोलीबारी में सिख समुदाय के चार सदस्यों की मौत हुई है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है.
गोलीबारी की यह घटना गुरुवार देर रात हुई थी. पुलिस प्रवक्ता जेनी कुक ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक शख्स हाथ में बंदूक लिए हुए है. हालांकि, बाद में उसकी भी मौत हो गई. माना जा रहा है कि उसने पुलिस से बचने के लिए खुद को गोली मार ली. कुक ने स्पष्ट किया कि इस घटना को सिख समुदाय पर खतरे के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. रॉयटर्स का दावा है अमेरिका में 500.00 से अधिक सिख रहते हैं.
Deeply shocked by the shooting incident at FedEx facility in Indianapolis. Victims include persons of Indian American Sikh community. Our Consulate @IndiainChicago is in touch with the Mayor and local authorities in Indianapolis as well as the community leaders.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 17, 2021
अमेरिका में पिछले कुछ समय में गोलीबारी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. अकेले इंडियानापोलिस में इस साल में यह तीसरी घटना है. इस बीच, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इंडियानापोलिस में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास सभी के साथ संपर्क में है. सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.