Trending Photos
पेरिस: फ्रांस (France) में महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller) की एक गलती बड़े विमान हादसे का सबब बन सकती थी, लेकिन आखिरी पलों में पायलट (Pilots) की सूझबूझ के चलते ऐसा कुछ नहीं हुआ. दरअसल, लैंडिंग और टेकऑफ के निर्देश देते समय ट्रैफिक कंट्रोलर की जुबान फिसल गई और एक ही रनवे पर दो विमान आमने-सामने आ गए. गनीमत रही कि पायलट ने स्थिति को संभाल लिया, वरना टक्कर तय थी.
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे (Charles de Gaulle Airport) का है. जहां महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की जुबान फिसलने के कारण यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग (United Airlines Boeing 787) की इजीजेट एयरबस (EasyJet Airbus A320) से टक्कर होने वाली थी, लेकिन समय रहते पायलट ने खतरे को देख लिया और हादसा टल गया.
फ्रेंच एयर सेफ्टी इन्वेस्टीगेशन अथॉरिटी ने मंगलवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल 20 जुलाई को चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर इजीजेट विमान रनवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रहा था. तभी पायलटों ने देखा कि यूनाइटेड बोइंग 787 उसी रनवे पर लैंड कर रहा है. वह महज 300 फीट से भी कम ऊंचाई पर रह गया था. ऐसे में दोनों विमानों में टक्कर हो सकती थी. दरअसल, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान को गलती से बता दिया कि उसे रनवे 09R पर उतरने की मंजूरी है, इसी वजह से सबकुछ हुआ.
यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान रनवे 09 के बाईं ओर आने वाला था, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोलर की गलती की वजह से पायलटों ने मान लिया कि उन्हें दाईं ओर साइडस्टेप करने के लिए कहा गया है. जबकि उस दिन, रनवे 09R से टेकऑफ होना था और 09L पर लैंडिंग. वहीं, टेकऑफ के लिए आगे बढ़ चुके इजीजेट विमान के पायलटों ने जब अमेरिकी विमान को अपने करीब आते देखा तो उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को अलर्ट किया. उन्होंने पूछा कि टेकऑफ वाली साइड दूसरा विमान लैंड कैसे कर सकता है? इसके बाद आनन-फानन में यूनाइटेड एयरलाइंस को लैंड न करने के निर्देश दिए गए.
जांच रिपोर्ट के अनुसार, एक ही रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ का समय मांगने के चलते एयर कंट्रोलर भ्रम में पड़ गई और निर्देश देते हुए उसकी जुबान फिसल गई. ट्रैफिक कंट्रोलर ने जांचकर्ताओं के सामने खुद यह स्वीकार किया कि उसकी जुबान फिसल गई थी. वहीं, कंट्रोलर के साथ अपने संचार में स्पष्ट भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए यूनाइटेड एयरलाइंस के पायलटों की भी आलोचना की गई. पायलट का कहना था कि फ्रांसीसी कंट्रोलर की अंग्रेजी भाषा उन्हें समझ नहीं आई.