Thailand: पानी से निकली मछली, सीधे मछुआरे के गले में फंसी; देखने वाले रह गए भौचक्‍के
Advertisement
trendingNow11206153

Thailand: पानी से निकली मछली, सीधे मछुआरे के गले में फंसी; देखने वाले रह गए भौचक्‍के

Fish jumped out and stuck in throat at Thailand: थाइलैंड में एक मछुआरे को उस वक्त सर्जरी की जरूरत पड़ गई जब मछली पकड़ते समय अचानक सामने आए अप्रत्याशित घटनाक्रम में एक मछली उसके गले के भीतर अटक गई. 

फोटो: nypost

Fish jumped out and stuck in fisherman throat: जिंदगी अप्रत्याशित होती है. अगले पल क्या होगा कोई नहीं जानता. भविष्य में क्या छिपा है कोई खबर नहीं. अगली सांस आएगी या नहीं इसका पता भी नहीं. ऐसे में समझदार लोग सावधानी से जीवन बिताते हैं. लेकिन क्या हो कि सावधानी बरतने के बावजूद हादसा हो जाए. कुछ ऐसा ही मामला थाइलैंड (Thailand) में सामने आया है जहां मछली पकड़ते समय एक नुकीली मछली पानी से निकलकर सीधे एक मछुआरे के मुंह में चली गई. 

पानी से कूदी और गले में अटकी

'द न्यूयॉर्क पोस्ट' में प्रकाशित खबर के मुताबिक मछली सीधे जाकर मछुआरे के गले में अटक गई. ऐसा होते ही उसकी सांसें फूलने लगी. मछुआरे को खुद भी यकीन नहीं हुआ कि कैसे एक अनाबास मछली (Anabas Fish) पानी से कूदकर निकली और सीधे उसके गले में जाकर फंस गई. हालत बिगड़ते देख वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर भागे. फाथालुंग के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी उसकी हालत देखकर हैरान रह गए थे. 

fallback
(Photo: viral press)

ये भी पढ़ें- World's largest plant: यहां मिला दुनिया का सबसे बड़ा पौधा, 180 KM है लंबाई!

सिटी स्कैन देख दंग रह गए डॉक्टर

फिलहाल मछुआरे की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. ये हैरतअंगेज मामला 22 मई का है. इस मामले में डॉक्टरों ने उसकी बॉडी की स्कैनिंग की तो उनके भी होश उड़ गए. शरीर में मछली कहां अटकी है यानी उसकी सही लोकेशन का पता चला तो उसके बाद सर्जरी की गई. ये ऑपरेशन करीब घंटे भर तक चला. मछली निकालने के बाद डॉक्टर्स ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी ऐसा केस हैंडल नहीं किया था. इस तरह मछुआरे के गले से 5 इंच की मछली निकालने के बाद डॉक्टरों ने अपने मरीज की जान बचा ली.

LIVE TV

 

Trending news