पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने देश में सैन्य शासन लगने या समयपूर्व चुनाव होने की संभावना से इनकार किया, लेकिन कहा कि एक ऐसी राष्ट्रीय सरकार बनने की संभावना है जिसमें आज के बहुत से सियासी दल मौजूद नहीं होंगे.
Trending Photos
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने देश में सैन्य शासन लगने या समयपूर्व चुनाव होने की संभावना से इनकार किया, लेकिन कहा कि एक ऐसी राष्ट्रीय सरकार बनने की संभावना है जिसमें आज के बहुत से सियासी दल मौजूद नहीं होंगे. पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख एवं 74 वर्षीय मुशर्रफ ने अपनी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह कहा. इस पार्टी का गठन उन्होंने वर्ष 2010 में किया था. उन्होंने कहा कि देश में सैन्य शासन या तत्काल आम चुनाव होने की कोई संभावना नहीं है लेकिन एक राष्ट्रीय सरकार बन सकती है. परवेज मुशर्रफ जब तक सत्ता में थे उस दौरान के भारत पाकिस्तान के बीच के तनावपूर्ण रिश्ते किसी से छिपे नहीं हैं, मीडिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ करना चाहते थे भारत पर परमाणु हमला मगर....
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2001 में भारतीय संसद पर हमले के दौरान दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर मुशर्रफ भारत पर परमाणु हमला करने की योजना बना रहे थे. ये तनाव साल 2002 तक अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका था. तब भारत पर पाकिस्तान परमाणु हमला कर सकता था, इसकी काफी संभावनाएं थीं.
यह भी पढ़े- परवेज मुशर्रफ का आरोप, बेनजीर भुट्टो की हत्या में आसिफ अली जरदारी शामिल
हालांकि भारत के जवाबी हमले के डर से मुशर्रफ ने अपना फैसला टाल दिया कहा जा रहा है कि उस दौरान मुशर्रफ ने कई रातें बिना सोए बिताई थीं.जापानी दैनिक 'मैनिची शिम्बुन' के अनुसार, मुशर्रफ (73) ने यह भी याद किया कि कैसे वह कई रात सो नहीं पाए और खुद से यह सवाल करते रहे कि क्या परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे या परमाणु हथियारों की तैनाती कर सकते हैं.