कभी रेसिंग ट्रैक पर फर्राटे से दौड़ाती थी कार, इस वजह से बन गई एडल्ट स्टार
Advertisement
trendingNow11060013

कभी रेसिंग ट्रैक पर फर्राटे से दौड़ाती थी कार, इस वजह से बन गई एडल्ट स्टार

रेनी ने बताया कि रेसिंग के जरिए दो वक्त की रोटी तक जुटा पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन इसका बाद उन्होंने ओनली फैंस के साथ करार किया और हर महीने करोड़ों की कमाई करने लगी. अब वेबसाइट पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं.

रेसिंग करियर छोड़कर चुना नया पेशा

नई दिल्ली: करियर चुनते वक्त लोग हमेशी ही बड़ी सावधानी बरतते हैं लेकिन कई बार मनमर्जी का काम न मिल पाने पर उसे छोड़ने भी काफी मुश्किल हो जाता है. अपने करियर में ऐसा ही बदलाव रेसिंग ड्राइवर रेनी ग्रेसी ने किया जो अब एक एडल्ट स्टार बन गई हैं. कभी रेसिंग सूट पहने हवा से बातें करने वाली रेनी अब बिकिनी सूट में हुस्न का जलवा बिखेरती हैं.

  1. रेसिंग ट्रैक छोड़ बनी एडल्ट स्टार
  2. करियन बदलने पर नहीं कोई मलाल
  3. मॉडल ने बताई स्पोर्ट्स की सच्चाई

रेसिंग ट्रैक को कहा अलविदा

'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एडल्ट स्टार रेनी को अपना करियर बदलने को लेकर कोई मलाल नहीं है बल्कि वह एडल्ट इंडस्ट्री में आकर काफी खुश हैं. उन्होंने पैसों की तंग की वजह से अपना करियर बदलने का फैसला लिया था साथ ही पुरुष प्रधान रेसिंग करियर में उन्हें बराबर का सम्मान भी नहीं मिल रहा था.

रेनी ने बताया कि रेसिंग के जरिए दो वक्त की रोटी तक जुटा पाना मुश्किल हो रहा था. लेकिन इसका बाद उन्होंने ओनली फैंस के साथ करार किया और हर महीने करोड़ों की कमाई करने लगी. अब वेबसाइट पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फैंस हैं और रेनी सबसे पॉपुलर एडल्ट स्टार्स में से एक हैं. इसके जरिए अब वह हफ्ते में करीब 25 हजार डॉलर (करीब 18 लाख रुपये) तक कमा लेती हैं. 

करियर में किया परेशानी का सामना

अपना करियर बदलने की वजह के बारे में उन्होंने बताया कि वहां का माहौल काफी खराब होता था. साथ ही महिला होने की वजह से करियर में चुनौतियां कहीं ज्यादा थीं. उन्होंने कहा कि मेरे साथ हमेशा अलग तरीके से बर्ताव किया जाता था और इसका असर मेरी दिमागी हालत पर भी पड़ा. 

वह बताती हैं कि रेसिंग करियर को छोड़कर काफी खुश हूं क्योंकि यहां मेरा फैंस बेस बड़ा है. साथ ही ज्यादा लोग मुझे फॉलो करते हैं और यहां कोई मेरा बॉस या फिर मुझे हुक्म देने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि रेसिंग की तुलना में अब लोगों को मुझे पर्सनली जानने का मौका मिला और मुझे वह सभी प्यार करने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें: रात में बाइक के पीछे क्यों दौड़ते हैं कुत्ते? बचने के लिए जरूर अपनाएं ये आसान तरीके

रेसिंग करियर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं उन दिनों को याद भी नहीं करना चाहती क्योंकि आज के काम से काफी खुश हूं. उन्होंने बताया कि मैं जो कर रही हूं वह कभी भी मेरे जीवन का मकसद नहीं था लेकिन अगर लोग बिकिनी फोटोज देखने के लिए पैसा देने को तैयार हैं तो मैं भी इस काम के लिए पूरी तरह से रेडी हूं. 

LIVE TV

Trending news