US News: एफबीआई ने रेड को लेकर पुष्टि नहीं की है और यह भी नहीं बताया कि यह किसलिए है. ट्रंप लेकिन कानूनी जांच के घेरे में हैं. अमेरिका का न्याय विभाग 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों के हमले की जांच कर रही है. यह घटना प्रतिनिधि सभा समिति की जांच का विषय भी है.
Trending Photos
Raid at Trump House: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो आवास पर एफबीआई की रेड पड़ी है. ट्रंप ने इसे अभियोजक कदाचार बताया है. ट्रूथ सोशल नेटवर्क में दिए अपने बयान में ट्रंप ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए काला वक्त है क्योंकि फ्लोरिडा स्थित मेरे खूबसूरत पाम बीच घर मार-ए-लागो पर एफबीआई की रेड पड़ी है.' पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली का हथियारकरण और कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, जो नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए उतरूं.'
फिलहाल एफबीआई ने रेड को लेकर पुष्टि नहीं की है और यह भी नहीं बताया कि यह किसलिए है. ट्रंप लेकिन कानूनी जांच के घेरे में हैं. अमेरिका का न्याय विभाग 6 जनवरी को यूएस कैपिटल पर ट्रंप समर्थकों के हमले की जांच कर रही है. यह घटना प्रतिनिधि सभा समिति की जांच का विषय भी है.
लेकिन अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने अभी तक किसी एक अपराधी पर उंगली नहीं उठाई है. उन्होंने कहा, 'हमें हर उस शख्स को जवाबदेह ठहराना होगा जो एक वैध चुनाव को उलटने की कोशिश के लिए आपराधिक रूप से जिम्मेदार है. उन्होंने हाल ही में कहा था कि कोई भी शख्स कानून से ऊपर नहीं है.'
न्याय विभाग मु्ख्य रूप से उन रिकॉर्ड बॉक्स की खुफिया जानकारी की खोज की जांच कर रहा है, जिन्हें ट्रंप के व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद उनके फ्लोरिडा आवास पर ले जाया गया था. इसके अलावा, जॉर्जिया राज्य में 2020 के चुनाव परिणामों को उलटने के प्रयासों की भी जांच की जा रही है, जबकि न्यूयॉर्क में उनकी बिजनेस गतिविधियों की जांच की जा रही है. ट्रंप ने एफबीआई की रेड के बाद कहा, 'एजेंसियों के साथ सहयोग करने के बावजूद उन्होंने बिना बताए मेरे घर पर रेड डाली, जो सही नहीं है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर