गड्ढे की सफाई करते वक्त हुई थी शख्स की मौत, सिगरेट के लाइटर से की पुलिस ने पहचान
Advertisement

गड्ढे की सफाई करते वक्त हुई थी शख्स की मौत, सिगरेट के लाइटर से की पुलिस ने पहचान

पिछले अक्टूबर में एक मशीन ऑपरेटर बोर्बबर्ग में एक गड्ढे की सफाई कर रहा था. उसी समय उसे एक बोरी मिली जिसमें बिना किसी दस्तावेज या मोबाइल फोन के एक क्षत विक्षत शव मिला.

फोटो साभार : Reuters

नई दिल्ली : फ्रांस की पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने उत्तरी फ्रांस में एक सड़क के किनारे पड़ी एक बोरी में मिले एक भारतीय व्यक्ति के शव की पहचान उसके सिगरेट लाइटर से की. पुलिस ने बताया कि इस सुराग से एक और भारतीय नागरिक को हिरासत में लेने में मदद मिली जिसपर हत्यारा होने का संदेह है.

एक गड्ढे की सफाई कर रहा था शख्स
पिछले अक्टूबर में एक मशीन ऑपरेटर बोर्बबर्ग में एक गड्ढे की सफाई कर रहा था. उसी समय उसे एक बोरी मिली जिसमें बिना किसी दस्तावेज या मोबाइल फोन के एक क्षत विक्षत शव मिला. शव इतना क्षत विक्षत था कि उससे उसके लिंग, राष्ट्रीयता या मृत्यु की परिस्थितियों का पता लगाना मुश्किल था.

जांचकर्ताओं के एक बयान के अनुसार, डीएनए और उंगलियों के निशान पहचान को उजागर करने में विफल रहे. पीड़ित की जेब में मिले एक सिगरेट लाइटर से पुलिस को उसकी शिनाख्त करने में सफलता मिली. 

Trending news