Dominica पहुंचे भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को भेजा जाएगा India, Antigua के प्रधानमंत्री ने दिए संकेत
Advertisement
trendingNow1908076

Dominica पहुंचे भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को भेजा जाएगा India, Antigua के प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि उन्होंने डोमिनिका सरकार और वहां के लीगल डिपार्टमेंट से अनुरोध किया है कि चौकसी को एंटीगुआ वापस भेजने के बजाए सीधे भारत भेजा जाए. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि यदि चोकसी देश छोड़कर भागा है तो उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी.

Dominica पहुंचे भगोड़े हीरा कारोबारी Mehul Choksi को भेजा जाएगा India, Antigua के प्रधानमंत्री ने दिए संकेत

नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत भेजा जा सकता है. एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) का कहना है कि चोकसी को डोमिनिका (Dominica) से एंटीगुआ लाने के बजाए सीधे भारत भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो अगले 48 घंटों में चोकसी भारत में होगा. बता दें कि एंटीगुआ से लापता हुआ मेहुल चोकसी डोमिनिका (Dominica) के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) की हिरासत में है.

  1.  एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री से एक्सक्लूसिव बातचीत
  2. एंटीगुआ वापस नहीं लाया जाएगा मेहुल चोकसी को
  3. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोप है चोकसी
  4.  

India से लगातार संपर्क में Browne

हमारे राजनयिक संवाददाता सिद्धांत सिब्‍बल से एक्सक्लूसिव बातचीत में एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन (Gaston Browne) ने बताया कि वह भारत और डोमिनिका सरकार से लगातार संपर्क में हैं. मेहुल चोकसी को एंटीगुआ वापस लाने के बजाए सीधे भारत भेजने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि डोमिनिका इस मामले में पूरा सहयोग कर रहा है और यदि सब कुछ ठीक रहता है, तो अगले 48 घंटों में चौकसी भारत में होगा.

ये भी पढ़ें -चीन की 'चाल' पर होगी चौकस नजर, LAC पर तैनात होंगे नए इजरायली हेरॉन ड्रोन

VIDEO

‘वापस भेजने के सिवा और कोई Option नहीं’

गैस्टन ब्राउन ने आगे कहा कि उन्होंने डोमिनिका सरकार और वहां के लीगल डिपार्टमेंट से अनुरोध किया है कि चौकसी को एंटीगुआ वापस भेजने के बजाए सीधे भारत भेजा जाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पहले ही स्पष्ट किया था कि यदि मेहुल चोकसी देश छोड़कर भागा है तो उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी, ऐसे में अब उसे वापस भारत भेजने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उसके पास एक नागरिक के तौर पर कोई कानूनी अधिकार नहीं हैं.

2018 से Antigua में था

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का आरोपी है मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) अचानक ही एंटीगुआ से लापता हो गया था. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए इंटरपोल ने ‘यलो नोटिस’ जारी किया था.  चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के बाद 2018 से यहां रह रहा था. लापता लोगों की तलाश के लिए इंटरपोल यलो नोटिस जारी करता है. उसे आखिरी बार रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा में अपनी कार में डिनर करने के लिए जाते हुए देखा गया था. चोकसी की कार मिलने के बाद उसके कर्मचारियों ने लापता होने की सूचना दी थी.

 

Trending news