फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) ने अपने देशवासियों को धमकाते हुए कहा कि 'वैक्सीन लगवा लो, वरना जेल भेज दूंगा और सूअर का टीका लगवाना होगा.'
Trending Photos
मनीला: अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले फिलीपींस (Philippines) के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Rodrigo Duterte) एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. उन्होंने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाने से मना करने वाले लोगों को जेल भेजने की धमकी दी है. दुतेर्ते ने कहा, 'वैक्सीन लगवा लो, वरना जेल भेज दूंगा और सूअर का टीका लगवाना होगा.'
राष्ट्रपति का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) बहुत तेजी से फैल रहा है. आंकड़ों पर गौर करें तो 11 करोड़ की आबादी वाले फिलीपींस में सोमवार तक केवल 1.95% लोग ही पूरी कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके हैं. जो बहुत कम है. इसी को देखते हुए राष्ट्रपति ने माना कि कोरोना 'उन मूर्खों' की वजह से उत्तेजित हो रहा है, जो वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. दुतेर्ते ने सोमवार रात को अपने संदेश में जनता से कहा, 'आप चुन सकते हैं. आप वैक्सीन लगवाइये या मैं आपको जेल भेज दूंगा.'
ये भी पढ़ें:- चंद्रमा के संचार से बन रहा 'खास' योग, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा इसका असर
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भी फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मार देने का ऐलान किया था. इसके बाद देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों को गोली मार देने की कथित घटना सामने आई थी. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अमेरिका को धमकी भी दी थी कि अगर कोरोना वायरस वैक्सीन नहीं दी, तो वह सैन्य समझौता रद्द कर देंगे.
LIVE TV