न्यूयॉर्क की मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर विविध रुप में अवतरित हुई मां काली!
Advertisement
trendingNow1266506

न्यूयॉर्क की मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर विविध रुप में अवतरित हुई मां काली!

मां काली की विशाल कलाकृति को पिछले दिनों न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर प्रदर्शित किया गया।  फिल्मकार लुई ने अपने एक एक्जिबिशन में मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर हिंदू देवी काली मां के विशाल पोट्रेट को प्रदर्शित किया। मां काली के इस पोट्रेट को मशहूर आर्टिस्ट एंड्रॉयड जोन्स ने बनाया। फिल्मकार लुई ने इस एग्जिवेशन को प्रोजेक्टिंग चेंज नाम दिया।

न्यूयॉर्क की मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर विविध रुप में अवतरित हुई मां काली!

न्यूयॉर्क: मां काली की विशाल कलाकृति को पिछले दिनों न्यूयॉर्क के एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर प्रदर्शित किया गया।  फिल्मकार लुई ने अपने एक एक्जिबिशन में मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर हिंदू देवी काली मां के विशाल पोट्रेट को प्रदर्शित किया। मां काली के इस पोट्रेट को मशहूर आर्टिस्ट एंड्रॉयड जोन्स ने बनाया। फिल्मकार लुई ने इस एग्जिवेशन को प्रोजेक्टिंग चेंज नाम दिया।

सबसे खास बात यह है कि जब काली मां को म्यूजिकल तौर पर दिखाया जाता है तब उनके कई रूप दिखते हैं। इस दौरान मंत्रों का उच्चारण भी होता है। मंत्रों का उदघोष माहौल को और भक्तिमय बना देता है। एक साथ जब मंत्रों का उच्चारण होता है, मां काली के रुप के दर्शन भी अलग-अलग रूपों में होते है। इस दौरान लाइटिंग के साथ मां काली का बदलता हुआ विविध स्वरुप भावविभोर कर देता है। इस दौरान पूरी बिल्डिंग अलग रंगों में रंगती हुई दिखती है और बिल्डिंग के निचले हिस्से में मां काली का भव्य रूप अलग-अलग प्रतिबिंबित होता नजर आता है।

Trending news