Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका से भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स के लिए राहतभरी खबर आई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को एच-1बी वीजा (H-1B Visa) समेत विदेशी कामगारों के लिए जारी होने वाले वीजा पर लगाई गई रोक को खत्म कर दिया है. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस तरह के वीजा पर 31 मार्च तक रोक लगाई थी, लेकिन बाइडन सरकार (Joe Biden Government) ने इसे आगे बढ़ाने के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है.
बाइडेन के इस फैसले से हजारों भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स को फायदा मिलने की उम्मीद है. डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल कोविड-19 संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच H-1B Visa सहित कई अस्थाई या गैर- प्रवासी वीजा श्रेणियों के आवेदकों के अमेरिका में प्रवेश को रोक दिया था.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बहू के पेज से ली फेसबुक पर एंट्री, फिर से हटाए गए
ट्रंप ने कहा था कि आर्थिक गतिविधियों में सुधार के दौरान ये वीजा अमेरिकी श्रम बाजार के लिए जोखिम भरे हैं. उन्होंने बाद में इस अधिसूचना को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया था. बाइडेन ने ट्रंप की आव्रजन नीतियों को क्रूर बताते हुए एच-1बी वीजा पर निलंबन हटाने का वादा किया था.
बता दें कि एच-1बी वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को कुछ व्यवसायों के लिए विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति देता है, जहां सैद्धांतिक या टेक्निकल एक्सप्रटीज की आवश्यकता होती है. IT कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर हैं.
(इनपुट भाषा से)
VIDEO