डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरानी लोगों को कई सालों से दबाया जा रहा है, अब बदलाव का समय'
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ईरानी लोगों को कई सालों से दबाया जा रहा है, अब बदलाव का समय'

ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के ईरान के साथ परमाणु समझौते पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ओबामा प्रशासन द्वारा ईरान के साथ समझौता करने के बावजूद ईरान प्रत्येक स्तर पर असफल हो रहा है.'

वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (Reuters/1 Jan, 2018

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (1 जनवरी) को कहा कि ईरान में यह 'बदलाव का समय' है जो कि 'हर स्तर पर असफल हो रहा है' क्योंकि सरकार के खिलाफ देशव्यापी भीषण प्रदर्शनों में 12 व्यक्तियों की मौत हो गई है. ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के ईरान के साथ परमाणु समझौते पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'ओबामा प्रशासन द्वारा ईरान के साथ समझौता करने के बावजूद ईरान प्रत्येक स्तर पर असफल हो रहा है. महान ईरानी लोगों को कई वर्षों से दबाया गया है.' उन्होंने कहा, 'वे भोजन और स्वतंत्रता के भूखे हैं. मानवाधिकारों के साथ ही ईरान की सम्पत्ति लूटी जा रही है. बदलाव का समय आ गया है.' ईरान में देशव्यापी प्रदर्शनों में कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गई है. प्रदर्शनों की शुरुआत मशहद में आर्थिक मुद्दों को लेकर हुई थी और उसके बाद प्रदर्शन अन्य शहरों तक फैल चुका है. एक दिन पहले ट्रंप ने देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच इंटरनेट बंद करने के लिए ईरानी सरकार की आलोचना की थी.

  1. ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्रंप और रुहानी में वाक्युद्ध.
  2. प्रदर्शनों की शुरुआत बृहस्पतिवार (28 दिसंबर) को मशहद में हुई.
  3. जीवनयापन की बढ़ती लागत और चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर जनता में गुस्सा.

ईरान में और हिंसक हुआ प्रर्दशन, सैन्य ठिकानों पर कब्जे की कोशिश

वहीं दूसरी ओर ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और सशस्त्र प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने और सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश की. सरकारी टीवी ने सोमवार (1 जनवरी) को यह खबर दी. आर्थिक मुद्दों पर मशहद में गुरुवार (28 दिसंबर, 2017)  को प्रदर्शन शुरू हुआ और यह कई शहरों तक फैल गया. सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी टीवी ने बिना विस्तृत ब्यौरा दिए बताया कि रविवार (31 दिसंबर) रात झड़पों में 10 लोग मारे गए. शनिवार (30 दिसंबर) को पश्चिमी ईरान में प्रदर्शन के दौरान दो प्रदर्शनकारी मारे गए थे. सरकारी टीवी के मुताबिक, ‘हथियारों से लैस कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने और सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने की कोशिश की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की.’

fallback

ईरान के राष्ट्रपति रुहानी ने लगाई डोनाल्ड ट्रंप को फटकार

ईरान के राष्ट्रपति ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर अपनी पहली टिप्पणी में कहा है कि ईरान के लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से खुद को अभिव्यक्त करने का अधिकार है. सरकारी आईआरएनए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा, "ईरान स्वतंत्र राष्ट्र है और संवैधानिक नियमों के अनुसार, लोगों को अपनी आलोचना व विरोध प्रदर्शन को जाहिर करने का अधिकार है." लेकिन, इसके साथ ही रुहानी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन का मकसद देश के हालात व लोगों के जीवन में सुधार लाना होना चाहिए. ईरान के राष्ट्रपति ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान में प्रदर्शनों के संदर्भ में की गई टिप्पणी की निंदा की.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news