Lebanon Attack:बीती रात एक बड़े घटनाक्रम में, इजरायली सुरक्षा बलों (IDF) ने लेबनान के बेरूत में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को उड़ा दिया. इजरायली फौज ने अपने बयान में कहा- 'हिजबुल्लाह मुख्यालय और नसरल्ला टारगेट था'. नसरल्ला मारा गया या अभी जिंदा है? इस सवाल पर बहस हो रही है.
Trending Photos
Hassan Nasarallah News: इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय और हथियार डिपो को निशाना बनाते हुए घनी आबादी वाले दहियाह सिटी में हमला किया. इस हमले के बाद हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को इजरायल ने मृत घोषित कर दिया है. हालांकि हिजबुल्लाह की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि नसरल्ला के करीबी सूत्र ने उसकी मौत का खंडन करते हुए कहा - 'हिज़्बुल्लाह महासचिव 'सुरक्षित' हैं. इज़रायली सेना ने शनिवार को कहा, 'दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट का कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उसका डिप्टी होसैन अहमद इस्माइल दोनों का खेल खत्म हो गया'. हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ इज़रायली हमलों में एक हफ्ते में लेबनान में 700 से अधिक लोग मारे गए हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, बेरूत में शनिवार का सूरज उगने से पहले अलग-अलग इलाकों में 20 से अधिक हवाई हमलों की आवाज सुनी गईं.