पाकिस्तान: इमरान सरकार का बड़ा फैसला, हिंदुओं के लिए बनेगा श्मशान घाट
Advertisement
trendingNow1488753

पाकिस्तान: इमरान सरकार का बड़ा फैसला, हिंदुओं के लिए बनेगा श्मशान घाट

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए जल्द ही एक श्मशान घाट की व्यवस्था की जाएगी. 

.(फाइल फोटो)

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए जल्द ही एक श्मशान घाट की व्यवस्था की जाएगी. खैबर पख्तूनख्वा सरकार में औकाफ और धार्मिक मामलों के विभाग के सूत्रों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू और सिख समुदाय के लिए एक श्मशान घाट और ईसाइयों के वास्ते एक कब्रिस्तान के निर्माण के लिए स्थलों की पहचान की गई है. सूत्रों ने बताया कि उत्तरी बाईपास पेशावर के निकट समरबाग में लगभग 1.25 एकड़ भूमि की पहचान की गई है, जिसमें से श्मशान भूमि के निर्माण के लिए 0.5 एकड़ और कब्रिस्तान के वास्ते 0.75 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी.

fallback

उन्होंने बताया कि प्रांतीय सरकार ने प्रांत के पेशावर, नौशेरा और कोहाट जिलों में श्मशान घाट और कब्रिस्तान के लिए चिन्हित स्थलों पर भूमि की खरीद के लिए धारा-4 लागू की है. प्रांतीय परिषद में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अल्पसंख्यक सदस्य रवि कुमार ने बताया कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान के निर्माण के लिए धनराशि जारी करने के प्रयास किये जा रहे है. प्रांत में अल्पसंख्यकों के प्रत्येक पूजा स्थल पर एक एंबुलेंस का प्रावधान करने की भी योजना है. 

Trending news